27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स पहली बार 37 हजार अंक के पार पहुंचा, घरेलू निवेशकों से बाजार में जोरदार तेजी

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार का अहम सूचकांक सेंसेक्स आज पहली बार 37 हजार अंकों के पार पहुंच कर सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय बाजार में यह तेजी कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियलिटी, बैंकिंग स्टॉक में घरेलू निवेशकों की ओर से जबरदस्त खरीदारी के कारण आयी है. साथ ही बाजार को साकारात्मक ग्लोबल संकेतों से […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार का अहम सूचकांक सेंसेक्स आज पहली बार 37 हजार अंकों के पार पहुंच कर सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय बाजार में यह तेजी कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियलिटी, बैंकिंग स्टॉक में घरेलू निवेशकों की ओर से जबरदस्त खरीदारी के कारण आयी है. साथ ही बाजार को साकारात्मक ग्लोबल संकेतों से भी मदद मिली है. शुरुअाती सत्र में ही सेंसेक्स 156 अंक की तेजी से 37014 अंक के पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी ने भी आज 11, 172 अंक को क्रॉस कर लिया.

हालांकि सुबह 11 बजे के करीब सेंसेक्स 128 अंक की मजबूती के साथ 36, 987 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 36 अंक की मजबूती के साथ 11, 168 अंक पर कारोबार कर रहा था. बाजार में आज एसबीआइ, इंडिया बुल हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप परफॉर्मर बने हैं. इनके शेयर में सवा चार से दो प्रतिशत तक की मजबूती शुरुआती कारोबार में दिख रही है.

विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में मजबूत लिक्विडिटी बनी हुई है और घरेलू संस्थागत निवेशकों व क्वार्टर वन की अर्निंग से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. भारतीय एयरटेल, टाटा मोटर्स, आइटीसी, कोल इंडिया, एलएंडटी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आरआइएल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, कोटकबैंक व एचडीएफसी के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें