15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICICI बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से गायब रहा चंदा कोचर से जुड़े विवाद का मुद्दा

मुंबई : सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से बैंक की प्रमुख चंदा कोचर विवाद का मुद्दा गायब रहा. सोमवार को हुई बैठक में बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर से जुड़े हितों के टकराव के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस बारे में पूछे जाने पर कोचर […]

मुंबई : सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से बैंक की प्रमुख चंदा कोचर विवाद का मुद्दा गायब रहा. सोमवार को हुई बैठक में बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर से जुड़े हितों के टकराव के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस बारे में पूछे जाने पर कोचर ने कहा कि आज इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. बोर्ड ने पहले ही इस पर अपना रुख साफ कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : ICICI-Videocon Loan : CBI ने चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

उनसे पूछा गया था कि क्या वीडियोकॉन समूह को विवादास्पद कर्ज के मुद्दे पर बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई. इस कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर और ब्योरा सामने आ रहा है. ऐसे में कोचर और बोर्ड की चुप्पी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने निदेशक मंडल के 28 मार्च के बयान का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बोर्ड पूरी तरह मेरे साथ खड़ा है.

बैंक के बीते वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद कोचर ने कहा कि बोर्ड ने अपना रुख साफ कर दिया है. हमें इस बारे में और कुछ नहीं जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हम चौथी तिमाही के नतीजों पर बात कर रहे हैं और हमें इसी पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें लगता है कि बोर्ड ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है. मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का एकल शुद्ध लाभ करीब 50 फीसदी घटकर 1,020 करोड़ रुपये पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें