20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार से निकाले 6,000 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : अन्य उभरते देशों में बेहतर अवसर के चलते विदेशी निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार से निकासी जारी है. चालू महीने के मात्र छह कारोबारी दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने करीब 6,000 करोड़ रुपये की निकासी की है. डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार एक मार्च से नौ मार्च के बीच एफपीआई ने […]

नयी दिल्ली : अन्य उभरते देशों में बेहतर अवसर के चलते विदेशी निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार से निकासी जारी है. चालू महीने के मात्र छह कारोबारी दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने करीब 6,000 करोड़ रुपये की निकासी की है.

डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार एक मार्च से नौ मार्च के बीच एफपीआई ने शेयर बाजार से 2,410 करोड़ रुपये और ऋण बाजार से 3,473 करोड़ रुपये की निकासी की. इस प्रकार उन्होंने इस दौरान कुल 5,883 करोड़ रुपये की निकासी की है.

पिछले महीने शेयर एवं ऋण बाजार से एफपीआई ने कुल 11,000 करोड़ रुपये की निकासी की थी. ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा, ‘भारत से एफपीआई की निकासी डॉलर की मांग बढ़ने का नतीजा है, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से पैदा हुई है. एफपीआई के भारत से निकासी की एक और वजह उभरती अर्थव्यवस्थों में निवेश करना भी हो सकती है.’

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया में वरिष्ठ शोध आकलनकर्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई के लिए फरवरी का महीना घरेलू और वैश्विक दोनों पहलुओं पर अनुकूल नहीं था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel