17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी का होली तोहफा : शुक्रवार से रेल यात्रियों को कार्ड से टिकट लेने पर नहीं देना होगा बैंक को पैसा

नयी दिल्ली : होली पर पीएम मोदी ने रेल से सफर करने वाले यात्रियों को नायाब तोहफा दिया है. वह यह कि अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड से रेल यात्रा टिकट लेने पर मर्चेट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के तहत बैंक पैसे नहीं लेंगे. अभी .25 फीसदी से .95 फीसदी तक एमडीआर शुल्क वसूला जाता है. […]

नयी दिल्ली : होली पर पीएम मोदी ने रेल से सफर करने वाले यात्रियों को नायाब तोहफा दिया है. वह यह कि अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड से रेल यात्रा टिकट लेने पर मर्चेट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के तहत बैंक पैसे नहीं लेंगे. अभी .25 फीसदी से .95 फीसदी तक एमडीआर शुल्क वसूला जाता है. ऑनलाइन व टिकट काउंटर दोनों से लिए जाने वाले यात्रा टिकट पर इससे छूट मिलेगी. डिजिटल व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक लाख रुपये तक के रेलवे टिकट को एमडीआर फ्री कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : डेबिट कार्ड धोखाधड़ी मामला : फर्जी से बचने के लिए क्या करें… पढ़ें

मालूम हो, रेलवे पिछले साल से ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर सर्विस टैक्स नहीं ले रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्रीय भाषा में भी अब अनारक्षित टिकट प्रिंट होगा. कन्नड़ भाषा में यात्रा टिकट पर प्रिंट होना शुरू भी कर दिया गया है. मैसूर, बंगलूरू और हुबली स्टेशन से क्षेत्रीय भाषा में टिकटों पर जानकारी दी जा रही है. 2 मार्च से कर्नाटक के सभी स्टेशनों से क्षेत्रीय भाषा में टिकट प्रिंट होने लगेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें