7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ले डेविडसन ने 2,51,000 मोटरबाइक्स वापस मंगायी, यह है वजह…

वाशिंगटन : प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी हार्ले डेविडसन ने बाइकों के ब्रेक फेल होने की आशंका के कारण अमेरिका में करीब 251000 मोटरसाइकिल को वापस मंगा रही है. सरकारी नियामक ने इसकी घोषणा की. राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने एक बयान में घोषणा बताया कि दो साल की निर्धारित समय सीमा के बाद […]

वाशिंगटन : प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी हार्ले डेविडसन ने बाइकों के ब्रेक फेल होने की आशंका के कारण अमेरिका में करीब 251000 मोटरसाइकिल को वापस मंगा रही है.

सरकारी नियामक ने इसकी घोषणा की. राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने एक बयान में घोषणा बताया कि दो साल की निर्धारित समय सीमा के बाद ‘लंबे समय’ तक अगर मोटरसाइकिल के ब्रेक में लगे तरल पदार्थ को नहीं बदला जाता है, तो गड़बड़ी के कारण ब्रेकिंग क्षमता में कमी आ जायेगी और दुर्घटना का जोखिम बढ़ जायेगा.

अचानक से ब्रेक खराब होने के बारे में शिकायतें मिलने के बाद एनएचटीएसए ने जुलाई 2016 में समस्या की जांच शुरू की और 2008 से 2011 वर्ष के बीच बने 31 मॉडलों को वापस मंगाया गया है.

एजेंसी ने पिछले महीने कंपनी से कहा कि सुरक्षा के कारण मोटरसाइकिलों की वापसी जरूरी है और सुरक्षा मामले को लेकर चालकों को शिक्षित करने के हार्ले के एक अभियान शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और ब्रेक में लगाये जाने वाले तरल पदार्थ नियमित समय पर बदलने की महत्ता को रेखांकित किया.

कंपनी मोटरसाइकिल मालिकों को सूचित करेगी कि डीलर्स 12 फरवरी से मुफ्त में ब्रेक में लगाया जाने वाला तरल पदार्थ देने जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें