नयी दिल्ली : अगर आप देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी एयरटेल के उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए इस टेलीकॉम कंपनी ने बड़ी सुविधा देने की पेशकश की है. वह यह कि एयरटेल ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के साथ मिलकर ग्राहकों को अमेजन प्राइम सदस्यता देने की पेशकश की है. इसके तहत एयरटेल के इंफिनिटी पोस्टपेड योजना के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम की सदस्यता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : जियो के बाद एयरटेल ने भी घटा दी 4G हाॅटस्पाॅट की कीमत
कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक (नये और मौजूदा) जिनके पास 499 या उससे अधिक का इंफिनिटी प्लान है, वह 999 रुपये कीमत की अमेजन प्राइम सदस्यता और अमेजन प्राइम वीडियो का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे.
कंपनी ने कहा है कि इसके लिए अतिरिक्त कीमत नहीं चुकानी होगी. अमेजन प्राइम इंडिया के निदेशक और प्रमुख अक्षय साही ने कहा कि यह कदम एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों की अमेजन प्राइम तक पहुंच को आसान बनाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.