मुंबई: अमेरिका में कर सुधार को अंतिम मंजूरी मिलने के कारण आज शेयर बाजार में सकरात्मक रख देखने को मिला. एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भी बाजार में तेजी का रुख रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 83.61 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़ कर 33,860.99 अंक पर पहुंच गया.
इस दौरान पूंजीगत माल, धातु, स्वास्थ्य सेवा और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी. कल के कारोबार में सेंसेक्स 59.36 अंक गिरा था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 29.75 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़ कर 10,473.95 अंक पर खुला.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.93 प्रतिशत तक बढ़े.
हालांकि, बढ़ते एनपीए की वजह से बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने के रिजर्व बैंक के कदम से इसके शेयर 1.44 प्रतिशत गिरे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.