25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब समंदर में भी बढ़ेगी भारत की धाक, IMO का चुनाव जीता…!

लंदन : भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन की परिषद (IMO) में फिर से चुना गया है. देश का चुनाव ऐसे देशों के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है जिनका समुद्रीय मार्ग से व्यापार में बड़ा हित जुड़ा हुआ है. भारत का पुनर्चुनाव यहां संगठन के मुख्यालय में हुई बैठक में बी श्रेणी में हुआ. […]

लंदन : भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन की परिषद (IMO) में फिर से चुना गया है. देश का चुनाव ऐसे देशों के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है जिनका समुद्रीय मार्ग से व्यापार में बड़ा हित जुड़ा हुआ है.

भारत का पुनर्चुनाव यहां संगठन के मुख्यालय में हुई बैठक में बी श्रेणी में हुआ. बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने किया.

चुनाव में 144 मत लेकर भारत सर्वाधिक मत पाने वाला दूसरा देश रहा. जर्मनी 146 को मिले, जबकि 143 मत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रहा.

इसके अलावा फ्रांस को 140, कनाडा को 138, स्पेन को 137, ब्राजील को 131, स्वीडन को 129, नीदरलैंड को 124 और संयुक्त अरब अमीरात 115 मत प्राप्त हुए.

पिछले हफ्ते आईएमओ को लंदन में संबोधित करते हुए केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था, बी श्रेणी के तहत आईएमओ में फिर चुने जाने के लिए भारत अपनी भागीदारी को मजबूती से रखेगा.

वह विकासशील देशों और समुद्र आधारित व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले देशों का प्रतिनिधित्व करेगा. अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि आईएमओ के संशोधित उद्देश्यों के लिए भारत प्रतिबद्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें