लंदन: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बताया कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारियों ने स्वच्छ गंगा मिशन सेजुड़ी करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सहयोग देने का वायदा किया है.
गंगा, नदी विकास, जल संसाधन, राजमार्ग, नौपरिवहन और यातायात मंत्री ने कहा कि पटना, कानपुर, हरिद्वार और कोलकाता शहर में नदी तटों में सुधार और घाटों के निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिटेन के चार प्रमुख उद्योगपतियों ने ली है. पटना में जन्मे वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने शहर में नदी तटों के पुनरुद्धार में अपना समर्थन देने का वादा किया है, नौपरिवहन क्षेत्र के पूंजीपति रवि मेहरोत्रा ने कानपुर में इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी ली है, हिंदुजा समूह हरिद्वार में घाटों का निर्माण कार्य करेगा और इंडोरामा समूह के प्रमुख श्री प्रकाश लोहिया कोलकाता के गंगा सागर की जिम्मेदारी उठाएंगे. गडकरी ने ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे के समापन पर कहा, हमें इन परियोजनाओं में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के सहयोग का वादा किया गया है और मैं सभी प्रवासी भारतीयों से अपील करता हूं कि वह दिल से नमामि गंगे मुहिम में हिस्सा लें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.