10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीआर्इसीआर्इ के आर्इपीआे आने के बाद शेयर बाजारों में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

मुंबर्इः घरेलू शेयरों की खरीदारी बढ़ने आैर भारतीय जनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आेर से आर्इपीआे पेश किये जाने के बाद शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी 10050 के करीब नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स […]

मुंबर्इः घरेलू शेयरों की खरीदारी बढ़ने आैर भारतीय जनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आेर से आर्इपीआे पेश किये जाने के बाद शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी 10050 के करीब नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी नजर आयी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.6 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सेंसेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,424 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 32,032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, गेल, एचसीएल टेक, यूपीएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और टाटा स्टील 2.5-0.9 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचयूएल, मारुति सुजुकी, ल्यूपिन, कोल इंडिया और इंफोसिस 1.1-0.25 फीसदी तक लुढ़के हैं. मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अदानी एंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील और यूनाइटेड ब्रुअरीज 2.8-2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग, इंडियन होटल्स, एम्फैसिस और बायोकॉन 1-0.7 फीसदी तक गिरे हैं.

स्मॉलकैप शेयरों में जीएम ब्रुअरीज, 63 मूंस टेक, स्टरलाइट टेक, संघवी मूवर्स और इंडो रामा 20-7.3 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉम्बे डाईंग, श्री अधिकारी ब्रदर्स, डायमंड पावर और अटलांटा 10-4.3 फीसदी तक टूटे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel