12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुरुआती कारोबार में सेंसक्स 187 अंक मजबूत, निफ्टी पुन: 10 हजार अंक पर

मुंबई : बैंकिग, पूंजीगत वस्तुएं तथा ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल आने से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक की तेजी में रहा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक की बढ़त लेकर पुन: 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का […]

मुंबई : बैंकिग, पूंजीगत वस्तुएं तथा ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल आने से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक की तेजी में रहा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक की बढ़त लेकर पुन: 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा और 186.61 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढत लेकर 31,874.13 अंक पर रहा. पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 25.55 अंक की तेजी में रहा है. निफ्टी भी 65.75 अंक यानी 0.66 प्रतिशत ऊपर 10,000.55 अंक पर रहा.

तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुएं, रियल्टी, पीएसयू और हेल्थकेयर समेत सभी समूहों में तेजी रही और इनमें 1.06 प्रतिशत तक की बढत देखी गयी. ब्रोकरों ने बताया कि उत्तर कोरिया के बारे में चिंताएं कम होने तथा इरमा तूफान के कमजोर पड़ने से एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा रही जिससे घरेलू बाजार की धारणा को समर्थन मिला है.
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्टरीज, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर्स, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और मारति सुजुकी के शेयरों में 1.34 प्रतिशत तक की तेजी रही। ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) उपकर आशंका से कम बढाये जाने के कारण एक प्रतिशत तक उछल गये.
एशियाई बाजारों में शुरआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 0.91 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.38 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत की बढ़त में रहा. अमेरिका का डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ था

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel