नयी दिल्ली : एप्प से टैक्सी बुकिंग सर्विस देनेवाली उबर ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपने एप्प में दो नये फीचर ‘इन एप चैट ’ और ‘अनेक स्टाप’ जोड़े हैं.
‘इन एप्प चैट’ फीचर में उसकी कैब के यात्री बिना किसी कॉल शुल्क के ही चालक के साथ चैट कर सकेंगे. यानी वे बता सकेंगे कि वे कहां है या उन्हें और कितना समय लगेगा. साथ ही यात्री व ड्राइवर यह देख पायेंगे कि उनका संदेश मिल गया है या नहीं.
हालांकि इस प्रक्रिया में चालक व यात्री के नंबर एक दूसरे को नहीं जायेंगे. 'अनेक स्टाप' के फीचर से यात्री अपने यात्रा मार्ग में कई जगह रूकने का विकल्प ले सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल यात्रा बुकिंग के समय भी किया जा सकेगा. यानी अगर उबर के यात्री को अपनी यात्रा के दौरान बीच में एक या दो जगह रूकना है, तो वह स्टॉप जोड़ सकता है.