रांची : बहुप्रतीक्षित जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त को शाम पांच बजे से आरंभ होगी. 21 जुलाई को रिलांयस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 1500 रुपये के इस फोन को लाने की घोषणा की थी.
The wait is over. India ka smartphone – #JioPhone is here! Pre-booking starts 24th August at 5PM. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/5uoVIodFdb
— Reliance Jio (@reliancejio) August 23, 2017
कैसे बुक होगा : जियो फोन की प्री बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल से होगी. ऑफलाइन में जियो रिटेलर्स या जियो डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क में जाकर बुकिंग करायी जा सकती है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए माइ जियो एप या जियो डॉट कॉम वेबसाइट पर होगी.
Jio Phone को टक्कर देने आया यह फोन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप…!
500 रुपये में प्री बुकिंग : फोन की बुकिंग 500 रुपये में करायी जा सकेगी. यह रिफंडेबल होगा. डिलेवरी के समय शेष एक हजार रुपये जमा कराने होंगे. जियोफोन यूजर फोन का इस्तेमाल 36 महीने करने के बाद भी इसे वापस कर सिक्यूरिटी डिपोडिट राशि 1500 रुपये वापस पा सकते हैं. जियो फोन का निर्माण भारत में ही हुआ है. जियो फोन पर जियो की तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी जो अभी जियो सिम इस्तेमाल करने वालों को मिल रही है. इस फोन में वोइस कॉल फ्री होगी. जियोफोन में अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी मिलेगी. 153 रुपये प्रति माह के खर्च पर अनलिमिटेड वोइस कॉल और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा होगी. इस फोन के लिए कंपनी द्वारा 53 रुपये साप्ताहिक और 23 रुपये के दो दिवसीय प्लान को भी लाया जा रहा है. जियो फोन में जियो के एप जैसे कि मैसेजिंग, इंटरटेनमेंट, जियो टीवी, जियो म्यूजिक और जियो सिनेमा प्री लोडेड होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.