13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे

Money Making Books: ज्यादा पैसे कमाना आज के टाइम में कौन नहीं चाहता? हर कोई अंबानी, एलॉन मस्क बनेने की खवाइश रखता है. और महंगाई जितनी बढ़ गई है उस हिसाब से हर कोई चाहता है की वो अपने पैसे सही तरीके से सही जगह पर खर्च करे .आज के दौर में हर कोई चाहता […]

Money Making Books: ज्यादा पैसे कमाना आज के टाइम में कौन नहीं चाहता? हर कोई अंबानी, एलॉन मस्क बनेने की खवाइश रखता है. और महंगाई जितनी बढ़ गई है उस हिसाब से हर कोई चाहता है की वो अपने पैसे सही तरीके से सही जगह पर खर्च करे .आज के दौर में हर कोई चाहता है कि वो पैसा आसानी से कमाए वो भी बिना दिन-रात खटकर. लेकिन क्या वाकई ऐसा मुमकिन है? क्या सच में कुछ ऐसा सीखा जा सकता है जिससे पैसा खुद चलकर आपकी जेब में आए?

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ लोग ऐसा कर भी रहे हैं और उनका राज़ छुपा है कुछ खास किताबों में. जी हां, ये वो किताबें हैं जो सिखाती हैं कि कैसे आप इस डिजिटल और तेज़ी से बदलती दुनिया में, पारंपरिक रास्तों से हटकर भी पैसे कमा सकते हैं वो भी आसानी से!

अगर आप भी सोचते हैं कि “काश कोई आसान तरीका होता पैसे कमाने का”, तो हो सकता है इन 10 किताबों में आपकी तलाश पूरी हो जाए. इनमें कुछ ऐसे आइडियाज़ और स्ट्रेटेजीज़ हैं जो आज लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं शांति से, समझदारी से और मुनाफ़े के साथ. तो आखिर कौन-सी हैं ये किताबें? और क्या वाकई ये आपकी लाइफ बदल सकती हैं? आइए, इन किताबों के बारे में जानते हैं

द साइकोलॉजी ऑफ मनी — मॉर्गन हाउजल

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.55 Pm 1
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 12

यह किताब बतलाती है कि पैसा सँभालना सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है, बल्कि हमारे सोचने और सही फैसले लेने के तरीके पर ज़्यादा निर्भर करती है. मॉर्गन हाउज़ल इसमें आसान और रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों के ज़रिए बताते हैं कि हम पैसे से जुड़े फैसले अक़्सर बिना सोचे-समझे क्यों लेते हैं और कैसे कुछ आदतों को बदलकर हम अपनी आर्थिक ज़िंदगी बेहतर बना सकते हैं. यह किताब हमें यह सिखाती है कि अगर हम धैर्य से चीजों को सही नजरिया से और जिंदगी को थोड़ा आसानी से जिए तो पैसे को लेकर हमारी बहुत सी परेशानियाँ खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी. पैसे को समझना और सँभालना मुश्किल नहीं है बस ज़रूरत है सही सोच की. यह किताब उसी की एक सीधी और साफ झलक देती है.

आई विल टीच यू टू बी रिच — रमित सेठी

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.52 Pm
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 13

इस किताब में रमित सेठी बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ 6 हफ्तों में अपने पैसे को सही तरीके से बिना ज़्यादा टेंशन लिए आराम से बढ़ा सकते हैं. वो कहते हैं कि पैसा बचाना और बढ़ाना मुश्किल नहीं है, अगर आप कुछ चीज़ें ऑटोमैटिक कर दें तो . इसका मतलब ये है की आपको हर चीज़ के बारे में बार-बार सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस किताब में बताया गया है कि कैसे आप आराम से खर्च भी कर सकते हैं और उसके बाद भी अच्छी बचत और निवेश कर सकते हैं. आप स्मार्ट तरीके से अपनी पसंद की चीज़ों पर भी खर्च कर सकेगे. रमित इस किताब में बड़े ही मज़ेदार तरीके में समझाते हैं, जिससे सब कुछ और भी आसान लगता है. जब आप ये किताब पूरी पढ़ लेंगे तो आपके पास एक ऐसा सिस्टम होगा जो आपके लिए पैसे कमाएगा चाहे आप काम कर रहे हों या नहीं .

योर मनी ऑर योर लाइफ — विक्की रॉबिन और जो डोमिंगेज

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.56 Pm
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 14

यह किताब हमारी सोच को झकझोर कर रख देती है. पैसे को देखने का नजरिया बदल देती है. लेखक ने इस किताब में एक बहुत आसान लेकिन गहरा सवाल पूछा है पाठकों से “क्या जिस चीज़ पर आप पैसा खर्च कर रहे हैं, वो क्या वाकई में आपके पैसे और समय के लायक है?” लेखक बताते हैं कि हमे अपने पैसे और खर्चों को कैसे समझा जाए ताकि हम फालतू खर्च किए बीना भी अच्छी ज़िंदगी जी सकते है. इसमें कुछ आसान तरीके सिखाए गए हैं जिनसे हम अपनी आमदनी और खर्च को अपनी ज़रूरतों और जीवन की खुशियों के साथ जोड़ सकते हैं. ये किताब हमें ये एहसास दिलाती है कि अमीरी का मतलब सिर्फ ज़्यादा पैसा होना नहीं है, बल्कि वो आज़ादी है जो हम सही फैसले लेकर जी सकते हैं. ज़िंदगी भर पैसों के पीछे भागते रहने की जरूरत नहीं है . अगर हम पैसे के साथ अपने रिश्ते को बदल लें, तो ज़िंदगी को आराम, सुकून और आज़ादी के साथ जिया जा सकता है.

द बेयरफुट इन्वेस्टर — स्कॉट पापे

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.55 Pm
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 15

यह किताब ऐसे लिखी गई है जैसे आप किसी अपने समझदार और भरोसेमंद दोस्त से बात कर रहे हों. स्कॉट पापे बड़े ही आसान भाषा में समझाते हैं कि आप अपने बैंक अकाउंट्स को कैसे सेट कर सकते हैं, उधारी यानी कर्ज को कैसे सँभाल सकते है, पैसे को समझदारी से कहाँ लगाना चाहिए है और कैसे एक मजबूत आर्थिक सुरक्षा तैयार करनी चाहिए है. इसमें पापे ने बड़े आसानी से समझाया है की आप अपने पैसों को टेंशन फ्री हो कर कैसे खर्च कर सकते है .यह किताब न ही सिर्फ काम की है, बल्कि पढ़ते हुए सुकून भी देती है. इसमें दिए गए तरीक़े इतने आसान और असरदार हैं कि आप खुद सोचेंगे की “क्या सच में पैसे सँभालना इतना आसान भी हो सकता है?” “द बेयरफुट इन्वेस्टर” पैसे से जुड़ी चीज़ों को इतना आसान बना देता है कि आपको ये सब करना मुश्किल नहीं, बल्कि मज़ेदार लगने लगता है.

वी शुड ऑल बी मिलियनेयर्स — रेचेल रॉजर्स

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.55 Pm 2
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 16

रेचेल रॉजर्स इस किताब में उस सोच को तोड़ती हैं जो हमें ये मानने पर मजबूर करती है कि अमीर बनना सिर्फ कुछ लोगों के लिए है. वो बड़ी साफ़ तरीके से बताती हैं कि पैसा कमाना मुश्किल नहीं है ,ये आसान भी हो सकता है, हर किसी के लिए मुमकिन भी, और सबसे बड़ी बात कैसे ये आपको आत्मविश्वास से भर देगा. इस किताब में ऐसी बाते है जो आपको बड़ी हिम्मत से भर देंगी और ऐसे तरीके बताती हैं जिन्हें आप अपनी असल ज़िंदगी में आज़मा सकते हैं. वो ये भी बताती हैं कि आप कैसे ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं, बिना खुद को थकाए हुए . ये किताब सिर्फ पैसे कमाने के तरीक़े नहीं सिखाती, बल्कि आपकी सोच को भी बदलती है ताकि आप हमेशा कमी महसूस करने की जगह भरपूर महसूस करने की सोच को अपना सकें. यह अमीर बनाने का आसान और आत्मविश्वास भरा तरीका है जो असल में काम करता है, और आपकी ज़िंदगी को भी बदल कर रख डेता है.

द लाटे फैक्टर — डेविड बैक

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.54 Pm 1
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 17

यह किताब एक कहानी के रूप में लिखी गई है, जो हमें सिखाती है कि हर दिन के छोटे-छोटे खर्च और फैसले भी लंबे समय में हमें अमीर बना सकते हैं. डेविड बैक बहुत ही आसान और समझदारी भरे तरीके से बताते हैं कि अगर हम कुछ छोटी आदतों को ऑटोमैटिक बना लें जैसे थोड़ा-थोड़ा बचाना या सही जगह निवेश करना तो बिना ज़्यादा मेहनत के हम अपनी जिंदगी आसानी से बीटा सकते है .इस किताब का सबसे साफ़ संदेश है की अमीर बनने के लिए करोड़ों कमाना ज़रूरी नहीं है, बस पैसे को सँभालने का सही तरीका आना चाहिए. यह किताब बहुत ही आसान और प्रेरणादायक है. इसे पढ़ना आसान है, लेकिन जो बातें इसमें हैं वो आपके अपने पैसों को धीरे-धीरे खुद-ब-खुद बढ़ाने का रास्ता बताती हैं.

फाइनेंशियल फ्रीडम — ग्रांट सबैटियर

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.53 Pm
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 18

ग्रांट सबैटियर इस किताब में अपनी खुद की कहानी बताते हैं की कैसे वो एक समय बिल्कुल खाली हाथ थे, और कुछ ही सालों में करोड़पति बन गए. वो जो तरीका अपनाते हैं, वो कोई जटिल फॉर्मूला नहीं है, बल्कि ऐसे आसान नियम हैं जिन्हें कोई भी समझ सकता है और अपने और अपनी ज़िंदगी में लागू कर सकता है. इस किताब में वो ये भी बताते हैं कि पैसे बचाने के साथ-साथ ज़्यादा कमाना, समझदारी से निवेश करना, और सबसे जरूरी बात अपना गुजरा हुआ वक्त आप कैसे वापस पा सकते है . यहाँ आपको यह नहीं कहा जाता कि अमीर बनने के लिए आपको अपनी खुशियाँ कुर्बान करनी होगी, बल्कि ये सिखाया जाता है कि सही तरीके से पैसे कमाकर आप ज़िंदगी का असली मज़ा कैसे ले सकते हैं. इसमें दिए गए तरीके आसान हैं, और असल ज़िंदगी से जुड़े उदाहरणों के साथ समझाए गए हैं. यह किताब आपको यह सिखाती है कि आप अपनी सोच से कहीं ज़्यादा जल्दी आर्थिक आज़ादी पा सकते हैं. यह पैसे कमाने और सँभालने का एक आसान, काम आने वाला बड़ा ही आसान तरीका है.

द सिंपल पाथ टू वेल्थ — जेएल कॉलिन्स

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.55 Pm 3
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 19

इस किताब को जेएल कॉलिन्स ने अपनी बेटी को समझाने के अंदाज़ में लिखा है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें वो निवेश को एक सीधी बात में समझाते हैं साधारण इंडेक्स फंड्स में निवेश करो, और भरोसा रखो. ये किताब पैसे से जुड़ी उन सारी उलझन को हटा देती है जो अक्सर बड़े-बड़े सलाहकार पैदा कर देते हैं. जेएल कॉलिन्स बताते हैं कि अमीर बनने के लिए आपको न तो बहुत ज्ञान की जरूरत है और न ही मुश्किल तरकीबें. बस सही रास्ता चुनो और उस पर टिके रहो. इस किताब में आपको ऐसा कोई तरीका नहीं मिलेगा जो आपको भारी-भरकम लगे. बल्कि ये बताती है कि चाहे आपका बैकग्राउंड कुछ भी हो, आप अपने पैसे को बड़े आसानी से बढ़ा सकते हैं बिना हर दिन किसी टेंशन लिए . यह किताब बेहद मददगार है. ऐसा लगेगा जैसे किसी ने आपको एक शॉर्टकट दे दिया हो की आर्थिक आज़ादी का सबसे आसान रास्ता क्या है जो आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकता है.

हैप्पी मनी: द साइंस ऑफ हैप्पियर स्पेंडिंग — एलिजाबेथ डन और माइकल नोर्टन

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.54 Pm
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 20

यह किताब बताती है कि पैसा खुशी खरीद सकता है,लेकिन समझदारी से खर्च करक, ज्यादा चीज़ें खरीदकर नहीं. मनोविज्ञान और रिसर्च के आधार पर ये दिखाती है कि पैसे को इस तरह खर्च करना चाहिए जिससे हमारी ज़िंदगी में ज़्यादा खुशियाँ आएं. जैसे, पैसे का इस्तेमाल अपने अनुभव से करना, दूसरों की मदद करना या ऐसे काम करना जो हमें अंदर से खुशी दें. यह तरीका व्यावहारिक है, जो ये सिखाता है कि ज़िंदगी सिर्फ पैसे कमाने के पीछे भागने का नाम नहीं है, बल्कि अच्छे और आराम से खुशियों के साथ बिताना भी है . यह किताब पैसे को खुशी और मतलब से जोड़कर खर्च करने का तरीका सिखाती है न कि टेंशन लेकर या तनाव में आकर है. इसे पढ़कर आप समझ पाएंगे कि पैसा को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी ज़िंदगी को आसान और खुशहाल बना सकती है.

इसे भी पढ़ें: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में नहीं मिलेगा जीएसटी आईटीसी बेनिफिट, जानें क्या कहता है सीबीआईसी?

द 4-आवर वर्कवीक — टिम फेरिस

Whatsapp Image 2025 09 16 At 6.46.54 Pm 2
करोड़पति बनाने के टिप्स बताती हैं ये 10 किताबें, पढ़ लिया तो झरझराकर बरसेंगे पैसे 21

इस किताब में टिम फेरिस बताते हैं कि रोज़ 9 से 5 की नौकरी करना ही ज़िंदगी का एकमात्र रास्ता नहीं है. वो बताते हैं कि कैसे आप ऐसा सिस्टम बना सकते हैं जिससे पैसा अपने आप आता रहे, और आप अपने मन की ज़िंदगी जी सकें. टिम कहते हैं कि आपको हर चीज़ खुद करने की ज़रूरत नहीं है. बहुत से काम आप दूसरों से करवा सकते हैं और जो ज़रूरी ना हो, उसे छोड़ भी सकते हैं. इस तरह आप अपना समय बचाकर ज़्यादा मस्ती और सुकून से जी सकते हैं. यह किताब सिखाती है कि बिना दिन-रात मेहनत किए भी पैसा कमाया जा सकता है बस आपको थोड़ी अलग सोच अपनानी होगी.टिम की बातें बहुत ही आसान और असरदार हैं, और आपकी सोच को नया जरिया देती हैं.

रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Modi@75: स्टार्टअप क्रांति से लेकर चौथी अर्थव्यवस्था के अमृतकाल तक का सफर, 35 प्वाइंट्स में पढ़ें A to Z

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel