Budget 2024: मॉडल स्किल लोन के लिए मिलेंगे 7.5 लाख रुपए

Budget 2024 Model Skill Loan
बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 7.5 लाख रुपए तक के मॉडल स्किल लोन की घोषणा की है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज लोकसभा में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर रही हैं, ऐसे में उन्होंने मॉडल स्किल लोन की योजना का ऐलान किया है, अपने संशोधन में उन्होंने ये बताया कि इस योजना के तहत 7.5 लाख रुपया तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
युवाओं को प्रशिक्षित करना उद्देश्य: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि मॉडल स्किल लोन के तहत लोगों के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 1000 आईटीआई को हब एंड स्पोक मॉडल के तौर पर तैयार किया जाएगा. साथ ही, सरकार घरेलू संस्थानों में भी उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का सहायक ऋण प्रदान करेगी. निर्मला सीतारमन ने ये भी कहा कि इस परियोजना के तहत पांच साल के समय में 20 लाख से भी ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करना सरकार का उद्देश्य है.
Also Read: Budget 2024: गया बनेगा बिहार का नया बिजनेस हब, कोसी पर नेपाल में बनेगा हाइ डैम
Also Read: Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा
Also Read: Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




