War 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर जूनियर एनटीआर-कियारा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है

Kiara Advani Jr NTR on war 2 success
War 2: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 2 दिनों के ही कमाई में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसी बीच अब कियारा और एनटीआर ने मूवी की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की.
War 2: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन ड्रामा वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर ने फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
वॉर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर क्या बोली कियारा आडवाणी
कियारा ने वॉर 2 की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट लुक में एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है… आपकी मुस्कुराहट, आपकी खुशी, आपका उत्साह देखकर हमारा दिल खुशी से भर जाता है..#वॉर2 सिनेमाघरों में…”
जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 की सफलता पर क्या कहा
इस बीच, जूनियर एनटीआर ने भी वॉर 2 के किरदार विक्रम की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “मैं #वॉर2 के लिए आपका प्यार देख रहा हूं और इसके लिए मैं भी आपसे प्यार करता हूं… हमारी फिल्म, जिसे हमने बहुत जुनून के साथ बनाया है, उसे जनता का इतना सपोर्ट मिल रहा है, उसे देखकर अविश्वसनीय लग रहा है. चलो चलें! @hrithikroshan @kiaraaliaadvani @ayan_mukerji @yrf #YRFSpyUniverse.”
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, वॉर 2 यशराज फिल्म्स के लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का अगला पार्ट है. ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर एक बेहतरीन एजेंट विक्रम की भूमिका में हैं. ‘वॉर 2’ ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसने 116 करोड़ भारत में कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- Ramayana: सनी देओल ने रणबीर कपूर के राम बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में…
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




