21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर शेयर किया पठान का फर्स्ट लुक, बंदूक पकड़े दिखे एक्टर

शाहरुख खान को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में शाहरुख खान हाथों में बंदूक लिए खून से लथपथ दिख रहे हैं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. एक्टर ने आज ही के दिन फिल्म दीवाना के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अब यशराज फिल्म्स ने किंग खान के इस दिन को स्पेशल बनाते हुए फिल्म पठान से शाहरुख के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज किया है. पठान के मोशन पोस्टर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस पोस्टर में शाहरुख गन-फ्लेक्सिंग डेंजरस लुक में नजर आ रहे हैं, जो एक खतरनाक मिशन के लिए तैयार है. इंटरनेट पर आते ही उनके इस लुक ने तहलका मचा दिया है.

पठान का मोशन पोस्टर रिलीज

शाहरुख खान ने इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 30 साल और गिनती नहीं, क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. यहां #पठान के साथ जारी है. 25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ #पठान मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. @दीपिकापादुकोण | @thejohnabraham | #सिद्धार्थ आनंद | @yrf. फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खून और पसीने से लथपथ शाहरुख हमेशा से ही एक ब्लॉकबस्टर थ्रिलर रही है. एक्साइटेड फॉर द फिल्म.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात

शाहरुख खान के इस खास दिन के बारे में बात करते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, ”शाहरुख खान के 30 साल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक सिनेमैटिक मोमेंट है और हम उनके लाखों-लाख फैंस के साथ इसे ग्लोबली सेलिब्रेट करना चाहते थे. आज शाहरुख खान का दिन है और हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है. यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों और मुस्कुराहटों के लिए थैंक यू कहने का तरीका है, जो सिनेमा में अपनी अविश्वसनीय यात्रा के दौरान उन्होंने हम सभी को दिया है.”

पठान एक्शन जॉनर में सेट करेगा नया बेंचमार्क

पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, ”इस एक्शन थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं, जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे.

Also Read: मलाइका अरोड़ा ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए बनी फोटोग्राफर, पेरिस में रोमांस करते दिखे कपल
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले है. शाहरुख और दीपिका की जोड़ी, भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे शानदार ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी!

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel