13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद फिर से रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की बनी जोड़ी, फिल्म ‘सर्कस’ से मचाने वाले है धमाल

Ranveer Singh rohit shetty new film Cirkus : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म सिंबा और सूर्यवंशी में काम कर चुके हैं. अब रणवीर और रोहित जल्द अपनी नई फिल्म सर्कस (Cirkus) से धमाल मचाने वाले है. सर्कस एक कॉमेडी- ड्रामा फिल्म होगी और ये साल 2021 के अंत में रिलीज होगी.

Ranveer Singh rohit shetty new film Cirkus : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म सिंबा और सूर्यवंशी में काम कर चुके हैं. अब रणवीर और रोहित जल्द अपनी नई फिल्म सर्कस (Cirkus) से धमाल मचाने वाले है. सर्कस एक कॉमेडी- ड्रामा फिल्म होगी और ये साल 2021 के अंत में रिलीज होगी.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म ‘सर्कस’ की जानकारी दी. इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट जैक्लिन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े दिखेंगी. इसके अलावा वरूण शर्मा भी अहम रोल करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले है. बता दें कि सर्कस संजीव कुमार की फिल्म अंगूर की रीमेक होगी. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

हाल ही में रणवीर सिंह की कार को एक बाइक वाले ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणवीर अपनी कार से उतरकर एक्सीडेंट का जायजा लेते हुए नजर आए थे. जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस बात की जानकारी दी थी कि ये छोटा सा एक्सीडेंट है, जिसमें किसी को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ था.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘एक लड़की को’ सॉन्ग पर भिड़े की बेटी ‘सोनू’ का VIDEO वायरल, एक्सप्रेशन देख फैंस कर रहे ये कमेंट

फिल्मों की बात करें तो कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज करना था, पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई. अब मेकर्स ने फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का मन बनाया है.

रणवीर सिंह अपनी ही फिल्म फिल्म ‘सिम्बा ‘ के एनिमेटेड वर्जन में नजर आने वाले हैं.. इस बात की पुष्टि फिल्म के डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी ने दी थी. शेट्टी ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो ‘स्मैशिंग सिम्बा’ के टीजर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया खा. यह शो इस साल दिवाली पर एक किड्स चैनल पर रिलीज होगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel