Kantara Chapter 1 Advance Booking: रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को छोड़ा पीछे

कांतारा चैप्टर 1 बनाम सनी संस्कारी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट. फोटो- इंस्टाग्राम
Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. दरअसल, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पीछे छोड़ दिया है.
Kantara Chapter 1 Advance Booking: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है. हाल ही में आया फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब एडवांस बुकिंग ने इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अंदाजा साफ कर दिया है. रिलीज से पहले ही इसने प्री-टिकट सेल में शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. इनमें से एक साथ ही क्लैश करने वाली वरुण धवन स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पीछे छोड़ना भी है. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने कर्नाटक से शुरुआत करते हुए हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी एडवांस बुकिंग खोल दी है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 29 सितम्बर, सोमवार शाम 5 बजे तक अलग-अलग भाषाओं में टिकट्स कुछ इस तरह बेचे-
- कन्नड़: 1,49,599 टिकटों की बुकिंग
- तेलुगु: 635 टिकट
- हिंदी: 15740 टिकट
- तमिल: 721 टिकट
- मलयालम: 4477 टिकट
कुल मिलाकर फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 5.72 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीटों के साथ 7.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पछाड़ा

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने एडवांस बुकिंग में 29 सितम्बर, सोमवार शाम 5 बजे तक 34.52 लाख रुपये (बिना ब्लॉक सीट) और 1.12 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीटों के साथ) ही कमा पाई है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर साफ है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. जिस तरह से इसने रिलीज से पहले ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पछाड़ दिया है, उससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




