परेश रावल ने Jolly LLB 3 और AJEY की बॉक्स ऑफिस टक्कर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सबकी पिक्चर चलें

जॉली एलएलबी 3 बनाम अजय के बीच मुकाबले पर परेश रावल
Jolly LLB 3 vs AJEY: परेश रावल, दिनेश लाल यादव और अजय मेंगी स्टारर "अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी" 17 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसकी टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 संग होगी. अब परेश रावल ने क्लैश पर रिएक्ट किया.
Jolly LLB 3 vs AJEY: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल जल्द ही “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” फिल्म में नजर आने वाले हैं. मूवी 19 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. इसकी टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की “जॉली एलएलबी 3” संग होगी. अब परेश रावल ने इसपर रिएक्ट किया.
जॉली एलएलबी 3 और अजेय की बॉक्स ऑफिस टक्कर पर क्या बोले परेश रावल
परेश रावल ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जॉली एलएलबी 3 संग अजेय के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात की. उन्होंने कहा, “सब हमारे ही लोग हैं… सबकी पिक्चर चलें.” एक्टर ने अनुराग कश्यप की निशानची को भी शुभकामनाएं दी. ये मूवी भी उसकी दिन यानी 19 सितंबर को ही रिलीज हो रही है. इससे दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं.
अक्षय कुमार और परेश रावल ने इन फिल्मों में साथ किया काम
अक्षय कुमार और परेश रावल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिनमें राजीव राय की एक्शन थ्रिलर मोहरा, विपुल शाह की आंखें, एतराज, विक्रम भट्ट की कॉमेडी आवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल,हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, भूल भुलैया, वेलकम, दे दना दन, ओह माय गॉड और सरफिरा शामिल हैं.
अजेय के बारे में
रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित और रितु मेंगी की ओर से निर्मित, अजेय को दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखा है और म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है. फोटोग्राफी के निर्देशक विष्णु राव हैं, प्रोडक्शन डिजाइनर उदय प्रकाश सिंह हैं. परेश रावल के अलावा दिनेश लाल यादव और अजय मेंगी है.
यह भी पढ़ें- Rise and Fall ने बिग बॉस 19 को पछाड़ा… पवन सिंह के आने से बढ़ी TRP, बना नंबर 1 शो, पैसों की हो रही बारिश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




