क्या Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को नहीं मिल रहे स्क्रीन्स, डायरेक्टर बोले- कंतारा चैप्टर 1 और हमारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी

क्या सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को नहीं मिल रही ज्यादा स्क्रीन्स
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" की रिलीज में बस कुछ घंटे बाकी है. दर्शक थियेटर्स में मूवी देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. इसी बीच डायरेक्टर शशांक खेतान ने बताया कि क्या मूवी को ब़ॉक्स ऑफिस पर ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल रहे हैं.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. शशांक खेतान की ओर से निर्देशित, यह रोमांटिक कॉमेडी 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऋषभ शेट्टी की “कंतारा: चैप्टर 1” से बॉक्स ऑफिस पर इसकी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी कि इस मूवी को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पा रहे हैं. अब इसपर डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है.
शशांक खेतान ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी
शशांक खेतान ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” के डिस्टब्यूसन स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मुझे भी सच में नहीं पता. भूमिका तिवारी के अनुसार हमारी टीम काम कर रही है. हम फिल्म के लिए सबसे फेयर डील पाने की कोशिश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन मिल सकें.” वहीं कंतारा चैप्टर 1 संग बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘’मुझे उम्मीद है कि कंतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी.’’
शशांक खेतान ने सीबीएफसी की ओर से लगे कट्स पर भी किया रिएक्ट
शशांक ने वरुण और जान्हवी की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में सीबीएफसी की ओर से किसिंग सीन को सेंसर करने की खबरों पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “हमें भी पता था कि वैसे सीन कटने वाले ही हैं. इसलिए, यह कोई बड़ी बात नहीं है. सौभाग्य से, मेरी फिल्मों को कभी कोई खास समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. मेरी फिल्में आमतौर पर यू/ए रेटिंग के साथ पास होती रही हैं, क्योंकि जब आप कॉमेडी में हाथ आजमाते हैं, सभी वर्ग के दर्शक इसे पसंद करते हैं.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




