10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगल फेम फातिमा सना का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- तीन साल की उम्र में छेड़छाड़

Fatima Sana Shaikh on casting couch : दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) इन दिनों अपनी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में फातिमा पंजाबी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayi) की बहन बनी है. इसके अलावा फिल्म में एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी मुख्य भूमिका में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, 3 साल की उम्र में उनका शोषण किया गया था.

Fatima Sana Shaikh on casting couch : दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ (Suraj Pe Mangal Bhari) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में फातिमा पंजाबी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayi) की बहन बनी है. इसके अलावा फिल्म में एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी मुख्य भूमिका में हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, 3 साल की उम्र में उनका शोषण किया गया था.

एक्ट्रेस फातिमा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 3 साल की उम्र में उनका शोषण किया गया था. फातिमा ने कहा कि ये एक ऐसी जंग है जिससे हम लोग हर रोज लड़ते है. लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि कि हमारा भविष्य बेहतर है. उन्होंने कहा कि, अब मैं उम्मीद करती हूं कि जमाना बदल गया है. अब सेक्शुअल हैरासमेंट को लेकर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ी है. पहले तो यही कहा जाता था कि इन सब के बारे में बात ना करो. लोग गलत समझेंगे.

उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते बताया, ‘मैंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है. मैंने ऐसे लोगों का सामना किया, जो मुझे बताते थे कि काम केवल सेक्स के सहारे ही मिल सकता है. यह मेरे साथ भी हुआ है. आगे उन्होंने बताया, मुझे जो जॉब मिलनी चाहिए थी, वो किसी और को दे दी गई. इसकी वजह मुझे नहीं पता. पर मुझे इतना पता है कि यह सभी लोग झेल रहे हैं. सेक्सिज्म हर इंडस्ट्री में है और यह सच है.

Also Read: ग्लैमरस अंदाज में दिखीं ‘नायरा’, शिवांगी जोशी की तस्वीर देखते ही अर्जुन बिजलानी ने कर डाला ये कमेंट

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का गाना ‘बसंती’ रिलीज किया गया था. इसके अलावा फातिमा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में भी अहम किरदार में है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आयेंगे.

बता दें कि 2016 में फातिमा सना शेख ने दंगल फिल्म से डेब्यू किया था जो सुपरहिट रही. इसके बाद वो आमिर खान के साथ एक और फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नज़र आई थीं हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel