10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनी लियोनी की कार का नंबर अपनी कार में लगाकर घूम रहा था शख्‍स, पहुंचा सलाखों के पीछे

businessman arrested for using the registration number of actress sunny leone husband car bud : वर्सोवा पुलिस ने एक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति की मर्सिडीज कार के रजिस्‍ट्रेशन नंबर का इस्‍तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पीयूष सेन को बुधवार को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

वर्सोवा पुलिस ने एक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति की मर्सिडीज कार के रजिस्‍ट्रेशन नंबर का इस्‍तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पीयूष सेन को बुधवार को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेन ने स्पष्ट किया कि यह नंबर उनके लिए भाग्यशाली साबित होगी. सितंबर 2020 में सनी लियोनी के पति डैनियल वेबर को सड़क सुरक्षा उल्लंघनों के लिए कुछ ई-चालान मिले जो असल में सेन द्वारा किए गए थे, जो कल्याण में खडगपाड़ा में रहते हैं.

संयुक्त यातायात आयुक्त यशस्वी यादव ने कहा, “ट्रैफिक पुलिस ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 465, 468 और मोटर वाहन अधिनियम 139 के तहत मामला दर्ज किया है.” ट्रैफिक विभाग के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, मंगलवार दोपहर को उन्‍हें सनी लियोनी के गाड़ी के ड्राईवर अकबर खान ने यह जानकारी दी थी कि उनकी गाड़ी जैसा दिखने वाली हूबहू गाड़ी वर्सोवा इलाके के एक अस्‍पताल के पास खड़ी है और उस गाड़ी के नंबर प्‍लेट पर भी वही नंबर इस्‍तेमाल किया गया जो उनका है.

जिसके बाद ट्रैफिक विभाग का एक कॉन्स्टेबल वहां गए और उन्‍होंने वो मर्सिडीज वहां खड़ी पाई जो गाड़ी हुबहू सनी लियोनी की गाड़ी की तरह दिखती थी. साथ ही दोनों गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखे नंबर भी एक ही थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस ने गाड़ी में बैठे शख्स से कागज दिखाने को कहा तो उसने कबूल किया कि वह जिस गाड़ी का नंबर इस्तेमाल कर रहा है वह उसकी गाड़ी का नहीं है.

Also Read: शहनाज गिल ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस

बता दें कि फिल्मों के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी पिछले कुछ समय से कई तरह की फिल्मों में प्रयोग कर रही हैं. वे बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ इंडिया की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं और उन्होंने कुछ समय पहले नेपाल फिल्मी इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया था. यूं तो सनी लियोनी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है लेकिन उन्हें भी ट्रोलिंग से गुजरना पड़ता है. हाल ही में सनी ने इस सिलसिले में अपनी राय रखी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel