10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bholaa Starcast Fees: ‘भोला’ के लिए अजय देवगन ने चार्ज की मोटी रकम, तब्बू को भी करोड़ों में मिली फीस

Bholaa Starcast Fees: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में एक्शन सीन्स होंगे, जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आज हम आपको स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताएंगे.

Bholaa Starcast Fees: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तबसे फैंस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अजय और तब्बू कई एक्शन सीन्स करते दिखाई देंगे. इसका निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है. भोला की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है, इसमें अजय देवगन और तब्बू के अलावा संजय मिश्रा, किरण कुमार, अमाला पॉल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ऐसे में आईये आपको बताते हैं कि किस एक्टर ने कितनी फीस ली है.

अजय देवगन ने ली इतनी फीस

अजय देवगन टाइटैनिक का किरदार निभाते नजर आएंगे, इसमें कोई शक नहीं कि वह पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं और यह हमने ट्रेलर वीडियो में देखा है. कथित तौर पर अभिनेता ने फिल्म में अपने कैरेक्टर के लिए 30 करोड़ रुपये लिए हैं.

तब्बू ने वसूली मोटी रकम

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं. वो कई एक्शन सीन्स करती भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने भोला में अपने किरदार के लिए कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये लिए हैं.

संजय मिश्रा

इसमें कोई शक नहीं कि अभिनेता संजय मिश्रा को उनकी फिल्मों में देखना हमेशा एक ट्रीट होता है, वह फिल्म भोला में एक प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे और कथित तौर पर उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए 85 लाख रुपये लिए हैं.

Also Read: Bholaa Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म दमदार ओपनिंग को तैयार, एडवांस बुकिंग शुरू होते ही बिके इतने टिकट
दीपक डोबरियाल

दीपक डोबरियाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनेता ने अपनी कॉमेडी और जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. वह मूवी में विलेन के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने कथित तौर पर 65 लाख रुपये लिए है.

अभिषेक बच्चन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे, हमने सेट से अभिनेता की कुछ झलकियां देखी हैं, जो काफी एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है. कथित तौर पर अभिनेता ने अपने लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं.

अमला पॉल

अभिषेक बच्चन के अलावा, अभिनेत्री अमाला पॉल भी फिल्म में अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म करने के लिए 25 लाख लिए हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel