Baaghi 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने पर फाइनली हरनाज संधू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सपनों से लेकर बड़े पर्दे तक

हरनाज संधू ने बागी 4 को लेकर क्या कहा फोटो- इंस्टाग्राम
Baaghi 4: टाइगर श्राफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म से हरनाज संधू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्होंने एक्शन थ्रिलर में अलीशा का किरदार निभाया, जो दर्शकों को खूब पसंद किया. अब एक्ट्रेस ने अपने डेब्यू पर आभार व्यक्त किया और खुशी जताई.
Baaghi 4: हरनाज संधू ने 5 सितंबर को रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर बागी 4 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरने वाली इस अभिनेत्री को उनकी एक्टिंग और डांस स्कील्स के लिए नेटिजन्स से काफी तारीफे मिली. अब एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक पोस्ट किया है.
हरनाज संधू ने अपनी फैमिली संग फोटो किया पोस्ट
हरनाज संधू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें वह अपनी फैमिली संग हैप्पी पोज देती दिखाई दे रही है. फोटोज में, उनके माता-पिता, प्रीतमपाल सिंह संधू और रूबी संधू और अपने संगीत निर्माता भाई, हरनूर संधू दिखाई दे रहे हैं.
बागी 4 के साथ बॉलीवुड डेब्यू पर करने पर क्या बोली हरनाज
हरनाज संधू ने फोटोज को एक साथ कैप्शन में बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करने पर आभार व्यक्त किया. जिसमें लिखा, “सपनों से लेकर बड़े पर्दे तक… मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है. यह पल मेरे परिवार के प्यार और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं होता… पापा, मेरे एंजल… मैं आपको हर कदम पर, हर फ्रेम में अपने साथ रखती हूं.” एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट को “माईबागीफॉरेवर” और “बागी 4” जैसे हैशटैग दिए.
बागी 4 के बारे में
बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. हरनाज ने मूवी में रॉनी की गर्लफ्रेंड अलीशा का रोल निभाया है. फिल्म की शुरुआत रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के साथ एक दुर्घटना से होती है, जिसमें वह ब्रेन-डेड हो जाता है और कोमा में चला जाता है. जब उसे होश आता है, तो वह सबसे पहले अलीशा (हरनाज संधू) नाम का शब्द बोलता है, जो पूरी कहानी का केंद्र बन जाता है. रॉनी को अलीशा का भ्रम होने लगता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




