ePaper

Baaghi 4 First Review: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देगा हर सीन

6 Sep, 2025 6:53 am
विज्ञापन
Baaghi 4 Box Office collection day 15

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 फोटो- इंस्टाग्राम

Baaghi 4 First Review: साजिद नाडियाडवाला बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं. जी हां बागी 4, 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा. अब मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

विज्ञापन

Baaghi 4 First Review: टाइगर श्राफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और दर्शक धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं. यह फिल्म दमदार एक्शन, ड्रामा और इमोशन का वादा करती है. इसमें टाइगर रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं. संजय दत्त खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे. वहीं सोनम बाजवा और हरनाज संधू ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही है. अब मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

बागी 4 का शुरुआती रिव्यू आया सामने

अभिनेता से समीक्षक बने कुलदीप गढ़वी ने सोशल मीडिया पर बागी 4 का रिव्यू शेयर किया और इसे ‘बेहद रोमांचक और इलेक्ट्रिफाइंग’ बताया. उन्होंने लिखा, “जिस तरह से इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामा का मिश्रण है, वह एक अलग ही स्तर का है. टाइगर श्रॉफ पूरी तरह से बीस्ट के अवतार में दिख रहे हैं, यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि डेडली अवतार है.”

ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है बागी 4

उन्होंने आगे कहा, 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म इतनी जबरदस्त है कि ये आपको स्क्रीन से एक मिनट के लिए भी उठने नहीं देगी. शुरू से अंत तक हर सीन फुल ऑन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है. रॉनी के रोल में टाइगर चमक रहे हैं, लेकिन इस बार लेवल काफी बढ़ गया है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देगा. रॉनी एक भयानक रेल दुर्घटना से बच जाता है, लेकिन खुद को भाग्यशाली महसूस करने के बजाय, वह अपराधबोध और उदासी से भर जाता है. वह धीरे धीरे खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है. क्रिटिक्स ने इसे 4 स्टार दिए.

बागी 4 में मौजूद हैं ये स्टार्स

बागी 4 में मुख्य कलाकार के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर जैसे अन्य कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि बागी 4 हॉलीवुड की बड़ी फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द बंगाल फाइल्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Records: वर्ल्डवाइड परम सुंदरी ने कमाए 50 करोड़, इन 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें