10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर बुलिंग की शिकार हुई अनन्या पांडे की बहन, बिकिनी वाली फोटो पर आए आपत्तिजनक कमेंट, अलाना ने बंया किया दर्द

Alanna Panday post- चंकी पांडे (Chunky Pandey) की भतीजी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग की घटना को शेयर किया है. अलाना ने बताया उन्हें बिकिनी में तसवीरें पोस्ट करने पर गैंगरेप की धमकी मिली. अलाना को ये धमकी एक महिला ने दी. अलाना ने अपने इंस्टाग्राम पर महिला से मिली धमकी के बारे में पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि पहले वे इसे लेकर हैरान थीं, लेकिन अब ये धमकियां उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं.

चंकी पांडे (Chunky Pandey) की भतीजी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग की घटना को शेयर किया है. अलाना ने बताया उन्हें बिकिनी में तसवीरें पोस्ट करने पर गैंगरेप की धमकी मिली. अलाना को ये धमकी एक महिला ने दी. अलाना ने अपने इंस्टाग्राम पर महिला से मिली धमकी के बारे में पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि पहले वे इसे लेकर हैरान थीं, लेकिन अब ये धमकियां उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं.

Also Read: जब मीरा राजपूत ने शेयर किया था बेडरूम सीक्रेट, जवाब सुन शर्म से लाल हो गये थे शाहिद कपूर

अलाना पांडे ने हाल ही में आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है. अपनी पोस्ट में अलाना ने लिखा हैं, ‘मेरे पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट किया था कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकिनी में तस्वीर साझा की थी. उसके बाद उसने उस पोस्ट पर मेरे माता- पिता को भी टैग किया. जिससे वो भी उसे देख सकें. काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता.’

View this post on Instagram

This happened months ago, I wish I had spoken about it sooner, but waking up and reading things like this just became normal to me-it’s an everyday part of my life. Here’s 1% of what I have to wake up and read everyday.

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

अलाना आगे लिखती हैं, ‘कमेंट देखकर मैं काफी विचलित हो गई थी. मैंने तुरंत उस महिला को ब्लॉक कर कमेंट डिलीट कर दिया था.’ अलाना लिखती हैं, ‘जब मैं उस महिला को ब्लॉक करने के लिए उसकी प्रोफाइल पर गई तो मैंने देखा कि वो एक शादीशुदा महिला थी और उसकी एक बेटी भी थी. वो भी मुझसे छोटी. मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसा किसी दूसरे के बच्चे के बारे में कैसे सोच सकते हो.’

अलाना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘यह कुछ महीने पहले की बात है. काश की मैंने पहले ही इस बारे में बात की होती, लेकिन इस तरह की चीजें पढ़ते हुए जागना मेरे लिए सामान्य सी बात हो गई है. यह मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. यहां मैं जो बता रही हूं, वह उन बातों का सिर्फ 1% है, जिन्हें मैं हर रोज पढ़ती हूं.’

बता दें कि 24 साल की अलाना चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. वह पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. अलाना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, अलाना कोलैबट्राइब नाम की कंपनी की सीईओ हैं, जिसकी टैगलाइन ‘बाय फ्रेंड्स फॉर फ्रेंड्स’ है. इसके अलावा अलाना अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel