ePaper

ट्रेन का सफर बहुत रोमांटिक है : दीपिका पादुकोण

24 Nov, 2015 1:45 pm
विज्ञापन
ट्रेन का सफर बहुत रोमांटिक है : दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए ट्रेन के जरिए मुंबई से दिल्ली आये हैं और अभिनेत्री ने इस दौरान काफी मस्ती की और उनका मानना है कि इस तरह का सफर बहुत ‘रोमांटिक’ है. कल मुंबई सेन्ट्रल से सुविधा एक्सप्रेस में सवार […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए ट्रेन के जरिए मुंबई से दिल्ली आये हैं और अभिनेत्री ने इस दौरान काफी मस्ती की और उनका मानना है कि इस तरह का सफर बहुत ‘रोमांटिक’ है.

कल मुंबई सेन्ट्रल से सुविधा एक्सप्रेस में सवार होने वाली 29 वर्षीय ‘पीकू’ अभिनेत्री ने कहा कि यात्रा, खाना और ट्रेन से प्यार एक आम बात है जो उन्हें, रणबीर और ‘हाइवे’ के फिल्म निर्माता को पसंद है. ‘तमाशा’ फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है.

दीपिका ने बताया, ‘ट्रेन का सफर बहुत रोमांटिक होता है. मुझे लगता है कि हम सभी ने ट्रेन से अलग-अलग यात्रा की है. और हम तीनों के बीच ट्रेन, यात्रा, खाना, रेस्टोरेंट और स्थान आम बात है. हम लोग हमेशा नई जगहों और यात्राओं के बारे में बात कर रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि इम्तियाज के जीवन और जिन फिल्मों का वह निर्माण करते हैं उनमें यात्रा एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. मैं खुश हूं कि मीडिया ने हम तीनों के साथ इस अनुभव को साझा किया.’ इसका श्रेय दीपिका को देते हुये रणबीर ने कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए इस नये और अनोखे तरीके का उन्होंने आनंद लिया.

उन्होंने कहा, ‘जब यह प्रस्ताव आया था तब हम सभी लोग उछल पडे थे. फिल्म बाजार में एक तय पैर्टन है लेकिन आमतौर पर वह इम्तियाज के साथ उन पैर्टनों को तोडना पसंद करते हैं. ‘रॉकस्टार’ में हमने एक बस में यात्रा की थी और उस समय मीडिया चौंक गया था. यह एक बहुत ही दिलचस्प विचार है.’

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें