ePaper

CBFC के रवैये को लेकर आमिर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सेंसर बोर्ड को काम...

3 Aug, 2017 12:16 pm
विज्ञापन
CBFC के रवैये को लेकर आमिर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा- सेंसर बोर्ड को काम...

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी फिल्‍म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में सेंसर बोर्ड की ओर से 40 कट्स लगाने की खबर के बाद एकबा‍र फिल्‍मों के प्रति सेंसर बोर्ड के रवैये पर सवाल उठाये गये है. हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान ने सेंसर बोर्ड के इस रवैये को देखते हुए बड़ा बयान दिया है. […]

विज्ञापन

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी फिल्‍म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में सेंसर बोर्ड की ओर से 40 कट्स लगाने की खबर के बाद एकबा‍र फिल्‍मों के प्रति सेंसर बोर्ड के रवैये पर सवाल उठाये गये है. हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान ने सेंसर बोर्ड के इस रवैये को देखते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का काम फिल्मों को प्रमाणित करना है न कि उन पर प्रतिबंध लगाना. 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीजों में जल्द ही बेहतर बदलाव होगा.

यह पूछने पर कि क्या सेंसरशिप से फिल्म निर्माताओं को अपना काम करने में परेशानी आती है तो आमिर ने कहा, ‘… मुझे नहीं पता कि आज के समय में यह (सेंसरशिप) कितना प्रासंगिक है. जहां तक मेरी जानकारी है, सीबीएफसी किसी भी तरीके से सेंसर नहीं कर सकता, वह प्रमाणन और ग्रेडिंग कर सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘ हमें इस तरह से बढना चाहिए. अगर मैं गलत नहीं हूं तो श्याम बेनेगल की यही अनुशंसा है. इसलिए उम्मीद है कि चीजें जल्द बेहतर होंगी.’ अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ पर बात कर रहे थे.

फिल्म में जायरा वसीम, मेहर विज और आमिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एक बच्चे की कहानी है जो गायक बनना चाहता है. फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ इस दिवाली रिलीज होने वाली है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

बता दें कि कि सेंसर बोर्ड एकबार फिर ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ फिल्‍म की सर्टिफिकेशन को लेकर चर्चा में है. फिल्‍म के इंटीमेट सीन्‍स और कंटेंट पर कैंची चलाई है. बोर्ड ने फिल्‍म में 48 कट्स लगाने को कहा है. यहीं नहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म की प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ के साथ भी बदसलूकी की है और उनके कपड़ों को लेकर भी अभद्र टिप्‍पणी भी की थी. सेंसर बोर्ड के इस रवैये को लेकर बॉलीवुड इंडस्‍ट़ी जमकर विरोध कर रही है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें