ePaper

Suicide News: परिवार से बात करते हुए फांसी के फंदे से झूल गया रेलकर्मी, 6 महीने पहले हुई थी शादी

8 Sep, 2025 10:30 am
विज्ञापन
Suicide News

सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

Suicide News: बोकारो जिले में एक रेलकर्मी ने अपने परिवार के सदस्यों से बात करते-करते फांसी लगा ली और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. युवक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी.

विज्ञापन

Suicide News | बोकारो, रंजीत कुमार: बोकारो जिले के बालीडीह से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां कल रविवार को एक रेलकर्मी ने अपने परिवार के सदस्यों से बात करते हुए फांसी लगा ली और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान हजारीबाग निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. वह रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस – 1/102-A में परिवार के किसी सदस्य से बात करते-करते फांसी के फंदे से झूल गया. उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी.

परिजनों ने परिजित को दी सूचना

इस घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले किसी से परिचित को दिया. परिचित आनन-फानन में उसके आवास पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था. जब तक दरवाजा तोड़ कर वह अंदर गया, तब तक रेलकर्मी की जान जा चुकी थी. फंदे से लटके राकेश के दोनों कान में इयरबर्डस लगे हुए थे. बलीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को मामले की सूचना दी गयी, जिसके बाद दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने आवास के अंदर की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी. परिवार के सदस्य के इंतजार में पुलिस ने मृतक का शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. शव के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आज सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

2023 से रेलवे में कार्यरत था राकेश

जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार ने रेलवे में वर्ष 2023 में बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था. फिलहाल वह बोकारो रेलवे में टेक्नीशियन-3/सी एंड डब्लू की पोस्ट पर कार्य कर रहा था. राकेश मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले थे. बोकारो रेल आवास में फिलहाल राकेश अकेले रहते थे. आत्महत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व अधिकारी आवास पहुंचकर कारण जानने का प्रयास कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा

गुवा गोलीकांड के 45 साल: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

विज्ञापन
Dipali Kumari

लेखक के बारे में

By Dipali Kumari

नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें