30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 1932 का खतियान व 27% आरक्षण होगा लागू, BJP-AJSU पर क्या बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास को लेकर कार्य कर रही है. राज्य में 25 हजार शिक्षकों की बहाली प्रकिया शुरू हो चुकी है. सरकार राज्य के हर योग्य 60 प्लस उम्र वाले लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ एवं एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है.

Jharkhand News : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार निरंतर प्रदेश के चौमुखी विकास को लेकर कार्य कर रही है. राज्य में 25 हजार शिक्षकों की बहाली प्रकिया शुरू हो चुकी है. सरकार राज्य के हर योग्य 60 प्लस उम्र वाले लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ एवं एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. मुख्यमंत्री राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे बौखला कर भाजपा व आजसू षड़यंत्र करते हुए राज्य सरकार को अस्थिर कर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है, परंतु राज्य में महागठबंधन मजबूत है. भाजपा व आजसू का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. यह सरकार हर हाल में अपना कार्यकाल पूरा करेगी. ये बातें सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड के सुरही में कहीं. वे पीएमजीएसवाइ (पार्ट थर्ड ) मद के 2.80 करोड़ की लागत से स्वीकृत सुरही से सहरिया तक (करीब चार किमी)पीडब्ल्यूडी सड़क मरम्मत कार्य के लिए भूमि पूजन व शिलापट का अनावरण कर रहे थे.

भाजपा व आजसू की दोरंगी नीति : मौके पर शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि भाजपा व आजसू दोरंगी नीति पर चलते हैं. सदन में जब हेमंत सोरेन 1932 का खतियान व ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत लागू करने की बात कह रहे थे तो सभी विधायक भाग गये, परंतु सरकार ने तय कर लिया है हर हाल में 1932 लागू होगा तथा पिछड़ों को 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण किया जायेगा.

सुरही में भूमि की प्रक्रिया पूरी होते ही बनेगा हाई स्कूल का भवन : मंत्री श्री महतो ने कहा कि सुरही में भूमि की प्रकिया पूरी होते ही उच्च विद्यालय के लिए भवन निर्माण व सुरही से आहारडीह पथ निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. वहीं सुरही विद्यालय को मॉडल विद्यालय में परिवर्तित किया जायेगा. इससे पूर्व समारोह में पूर्व सरपंच सूर्यनारायण महतो ने उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए अपनी दो एकड़ जमीन दान करने की घोषणा की, जिस पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. यहां मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने सुरही में व्याप्त पेयजल समस्या, विद्यालय में शिक्षक की कमी, छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था, आदिवासी महिला के लिए महिला क्लब निर्माण आदि मांगें रखी.

इनकी रही उपस्थिति : मौके पर झामुमो बोकारो जिला सचिव जयनारायण महतो, संगठन सचिव बालेश्वर महतो, मंत्री के आप्त सचिव लोकेश्वर महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, उप प्रमुख हरिलाल महतो, संवेदक विकास सिन्हा, पोटसो मुखिया उमेश कुमार महतो, सहरिया मुखिया रेशमी देवी, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, पूर्व मुखिया लालजी प्रसाद, उप मुखिया शांति देवी, पूर्व पंसस महबूब आलम, नरेश गुप्ता, अशरफ अंसारी, राजू महतो, तारो महतो, रउफ अंसारी, शैलेंद्र गुप्ता, अविनाश गुप्ता, गोविंद रजक, हेमलाल मरांडी, विकास तुरी, शम्सजहां अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें