ePaper

Bokaro Crime News: जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन पर गोलीबारी, मां-बेटे की मुश्किल से बची जान

22 Jan, 2026 10:36 am
विज्ञापन
Bokaro Crime News

हास्पिटल में भर्ती जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी.

Bokaro Crime News: बोकारो जिले के नावाडीह ब्लॉक में जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी और उनके बेटे डॉ शिवम कुमार की कार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की. दो गोलियां कार के पिछले हिस्से को चीरते हुए निकल गईं, लेकिन मां-बेटे की जान मुश्किल से बच गई. देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरी खबर नीचे पढ़ें.

विज्ञापन

Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह ब्लॉक के ऊपरघाट क्षेत्र में बुधवार की देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जगदंबा कोल फैक्ट्री की मालकिन शिव कुमारी और उनके पुत्र डॉ शिवम कुमार की कार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. हमलावरों ने मारुति सियाज कार (नंबर जेएच 09 एटी 7328) पर दो गोलियां चलाईं, जो कार के पिछले हिस्से को चीरते हुए आर-पार निकल गईं. गनीमत यह रही कि इस हमले में कार में सवार मां-बेटे की जान बड़ी मुश्किल से बची.

फैक्ट्री से लौटते समय किया गया हमला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के रामा हरिया स्थित मां जगदंबा कोल फैक्ट्री से शिव कुमारी अपने पुत्र डॉ शिवम् कुमार के साथ रात करीब 10.30 बजे के बाद कार से निकली थीं. जब उनकी गाड़ी पिलपिलो कटहरडीह के गोदोनाला के पास पहुंची, तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. डॉ शिवम ने संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए कार नहीं रोकी और आगे बढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान हमलावरों ने कार के दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी. दो गोलियां कार के पीछले हिस्से में लगीं. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी के शरीर पर चोट नहीं आई.

बोकारो थर्मल थाना पहुंचकर दी सूचना

फायरिंग के बाद डॉ शिवम ने सूझबूझ दिखाते हुए कार नहीं रोकी और सीधे बोकारो थर्मल थाना पहुंचे. वहां उन्होंने इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सक्रियता हुए और दोनों को लेकर डीवीसी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की. मेडिकल जांच में दोनों पूरी तरह सुरक्षित पाए गए. इस घटना के बाद मां-बेटा काफी भयभीत नजर आ रहे हैं.

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति और अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान भी डीवीसी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत कर जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने कार की हालत, घटनास्थल और फायरिंग के तरीके के बारे में भी विस्तार से पूछताछ की. बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह भी डीवीसी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हमलावरों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में बाइकर्स गैंग का आतंक! 8 लेन की सड़क पर 3 घंटे तक करते रहे मौत का स्टंट, वीडियो वायरल

अपराधियों की तलाश में छापेमारी

पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संभावित रास्तों पर नाकाबंदी भी की गई है. हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है. ये चारो बदमाश दो बाइक पर सवार थे. पुलिस उनके भागने की दिशा और पहचान को लेकर छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद ऊपरघाट और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से डरे-सहमे नजर आ रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में संजीवनी बनी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, 18 लोगों को सहायता देगी सरकार

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें