29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में किसान आंदोलन से बिहार की ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर, देखें पूरी लिस्ट..

Train Running Status: पंजाब में किसान आंदोलन से बिहार की छह ट्रेनें कैंसिल हुई है. साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार से अमृतसर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

Train Running Status: पंजाब में किसान आंदोलन से बिहार के ट्रेनों पर असर पड़ा है. पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से उत्तर बिहार से अमृतसर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 28 सितंबर को अमृतसर से दरभंगा के लिए चलने वाली जननायक और 30 सितंबर को दरभंगा से अमृतसर के लिए चलने वाली जननायक एक्सप्रेस कैंसिल है. 29 सितंबर को अमृतसर से जयनगर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन और एक अक्टूबर को जयनगर से अमृतसर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 28 सितंबर को जयनगर से शहीद एक्सप्रेस अंबाला तक ही चली है. 30 सितंबर को यह ट्रेन अमृतसर के बदले अंबाला से रवाना होगी. 28 सितंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए चली गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली तक चली. यह ट्रेन 30 सितंबर को नई दिल्ली से सहरसा के लिए चलेगी. मालूम हो कि किसान आंदोलन के कारण बिहार की ट्रेनें प्रभावित है.

रेलवे ने हेल्पडेस्क की शुरुआत की

पंजाब में किसानों ने अपने आंदोलन के दूसरे दिन रेल पटरियों पर धरना दिया और चंडीगढ़- अंबाला- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को सात घंटे तक अवरुद्ध किया. प्रदर्शनकारी किसान हाल ही में आई बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और व्यापक कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. इस कारण फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले 91 रेलगाड़ियां रद्द कर दिया गया. 48 की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गयी है. जबकि, 35 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के कारण 179 यात्री ट्रेन एवं 14 मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने यात्रियों के लिये एक हेल्पडेस्क की शुरुआत भी की है.

Also Read: BPSC कमांड कंट्रोल रूम के अंदर की PHOTOS देखिए, परीक्षा कक्ष के अंदर तक ऐसे रहती है आयोग की नजर..
स्पेशल  ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि

इधर, मालदा टाउन- आसनसोल- धनबाद- बोकारो स्टील सिटी के रास्ते परिचालित की जा रही गाड़ी सं. 05671/ 05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी स्पेशल की यात्रियों की मांग एवं आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए 09 फेरे की वृद्धि की गयी है. गाड़ी सं. 05671 गुवाहाटी- रांची स्पेशल अब गुवाहाटी से 30.09.2023 से 25.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी . वापसी में गाड़ी सं. 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल अब रांची से 01.10.2023 से 26.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी . यात्रीगण विस्तृत समय-सारणी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in या NTES एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में 1 महीने के अंदर करीब 6000 डेंगू मरीज मिले, पटना का यह इलाका बना हॉटस्पॉट, मिले रिकॉर्ड मरीज..
ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक- पटना एक्सप्रेस का जबलपुर मंडल के सतना-मानिकपुर रेलखंड पर स्थित जैतवार स्टेशन पर एवं गाड़ी सं. 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का जबलपुर मंडल के सागर और दमोह स्टेशन के मध्य स्थित पथरिया स्टेशन पर 29.09.2023 से 27.03.2024 तक 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. दिनांक 29.09.2023 सेे गाड़ी सं. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10.13 बजे जैतवार स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी इसी तरह दिनांक 29.09.2023 सेे गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 11.44 बजे जैतवार स्टेशन पहुंचकर वहां से 11.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. दिनांक 29.09.2023 सेे गाड़ी सं. 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 08.23 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचकर वहां से 08.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 14.38 बजे पथरिया स्टेशन पहुंचकर 14.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में आज से ही दिखने लगेगा मौसम में बदलाव का असर, पांच डिग्री तक गिरेगा पारा
ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

बता दें कि रेल यातायात प्रभावित होने के कारण दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत अलग- अलग जगहों के सैकड़ों रेल यात्री हरियाणा के अंबाला छावनी स्टेशन पर फंसे रहे. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री और श्रद्धालु फंसे रहे. आंदोलन की वजह से सात ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं और 13 ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है. पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन के कारण बिहार में भी ट्रेनें प्रभावित हुई है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री काफी परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें