ePaper

Toll Tax Increases: पटना से बख्तियारपुर जाना हुआ और भी महंगा! NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स

28 Mar, 2025 9:56 am
विज्ञापन
Toll tax increases

टोल की सांकेतिक तस्वीर

Toll Tax Increases: बिहार की राजधानी पटना से बख्तियारपुर जाने के लिए अब वाहन मालिकों को अधिक टोल देना पड़ेगा. एक अप्रैल की आधी रात से नया टोल लागू हो जाएगा. NHAI द्वारा दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ाया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

विज्ञापन

Toll Tax Increases: बिहार में NH30 पर राजधानी पटना से लेकर बख्तियारपुर के बीच की 181.3 किलोमीटर लंबी फोरलेन वाली सड़क से गुजरना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा. इस फोरलेन से होकर गुजरने वाले छोटी-बड़ी गाड़ियो को अब अधिक टोल देना होगा. दरअसल, NH30 पर दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहले की तुलना में अब तीन से साढ़े तीन फीसदी अधिक टोल का भुगतान करना होगा. इस टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को गैर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही के लिए 350 रुपए का मासिक भुगतान करना होगा.

रोजाना 17-19 हजार गाड़ियों की आवाजाही

इसके लिए एक बार में ही भुगतान कर मासिक पास बनाया जाता है. दीदारगंज टोल पर बढ़ाए गए टोल टैक्स की जानकारी गुरुवार को पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि NHAI द्वारा लिए गए इस फैसले को एक अप्रैल की आधी रात से लागू किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टोल से फिलहाल चौबीस घंटे में करीब 17 से 19 हजार छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रहती है. लगन शुरू होने पर गाड़ियों की संख्या बढ़ कर लगभग बीस हजार तक पहुंच जाती है. उन्होंने आगे कहा कि सभी गाड़ियों में फास्ट टैग लगा है. फास्ट टैग के माध्यम से ही टोल टैक्स काटा जाता है. साल 2024 में भी टोल टैक्स में लगभग ढाई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी.

इन वाहनों का नहीं लगता है टोल टैक्स

टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि सभी तरह के सरकारी वाहन, सेना के वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, पुलिस वाहन, डाक विभाग के वाहन आदि को बिना टैक्स दिए टोल पार करने की अनुमति है. वहीं टोल पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रभाकर सिंह ने कहा कि पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर पटना की तरफ जाने और आने के रूट में चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है.

ALSO READ: वाह डॉक्टर साहब! महिला मरीज को लिख दी पुरुष प्राइवेट पार्ट की जांच, हो गया हंगामा

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें