15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prashant kishor: बंगाल में ममता बनर्जी तो पंजाब में अमरिंदर सिंह, TMC और कांग्रेस के लिए क्या कमाल करेंगे प्रशांत किशोर?

Prashant kishor: पश्चिम बंगाल चुनाव (Bengal Election) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए काम कर रहे बिहार निवासी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने अपना प्रधान सलाहकार (Principal Advisor) नियुक्त किया है. अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.

Prashant kishor: पश्चिम बंगाल चुनाव (Bengal Election) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए काम कर रहे बिहार निवासी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने अपना प्रधान सलाहकार (Principal Advisor) नियुक्त किया है. अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.

बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ (I-PAC) इन दिनों बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. पंजाब चुनाव को लेकर अभी से तैयारी के तहत अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है.

वहीं इस खबर पर सियासी गलियारे में एक नयी बहस छिड़ गयी है और वो ये कि क्या प्रशांत किशोर बंगाल, तमिलनाडु औऱ पंजाब में अपना कमाल दिखा पाएंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए काम किया था, तब पार्टी को सत्ता मिली और अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने. प्रशांत किशोर अभी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा तीन अंकों में भी नहीं पहुंचेगी.

बता दें कि प्रशांत किशोर का नाम तब दुनिया ने जाना जब वो 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे थे. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, बिहार में जदयू, दिल्ली में आप सहित कई अन्य दलों के साथ काम किया. बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार को लेकर एक कैंपन भी शुरू कर रखा है.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel