22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस के बाद चमकी बुखार बरपा रहा कहर, AES से एक और बच्चे की मौत

chamki bukhar update in bihar: बिहार में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस के खतरे के बीच चमकी बुखार भी कहर बरपा रही है. राज्य में चमकी बुखार से एक बच्चे की आज मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने चार घंटे तक बचाने की जद्दोजहद की, मगर सफल नहीं हो सके. अब तक बिहार में पांच बच्चों की चमकी बुखार से मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस के खतरे के बीच चमकी बुखार भी कहर बरपा रही है. राज्य में चमकी बुखार से एक बच्चे की आज मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने चार घंटे तक बचाने की जद्दोजहद की, मगर सफल नहीं हो सके. अब तक बिहार में पांच बच्चों की चमकी बुखार से मौत हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान एईएस पीड़ित बच्चे की मौत हो गयी. उसे दोपहर डेढ़ बजे के करीब गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. चार घंटे के बाद भी डाॅक्टर उसे बचा नहीं सके. एईएस से पीड़ित शिवहर के बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्ररौलिया गांव निवासी रंजीत कुमार के चार वर्षीय पुत्र अजीत कुमार था.

बच्चे को डाॅ जेपी मंडल के यूनिट में भर्ती कर इलाज की जा रही थी. पैथोलाॅजी रिपोर्ट में बच्चे के ब्लड शुगर काफी कम बताया गया था. डाॅक्टरों की टीम ने हाइपोग्लेसेमिया नाम के बीमारी से ग्रसित होने की बात बताए. परिजन ने बताया कि सुबह चमकी-बुखार होने पर शिवहर ले गये. चमकी अधिक होने पर डाॅक्टर एसकेएमसीएच भेज दिये. यहां भर्ती कर अजीत की इलाज शुरू की गयी. शाम साढ़े पांच बजे के करीब बच्चे की मौत हो गयी.

Also Read: Coronavirus in India : राहत की खबर! 2 महीने बाद सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत

अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ. गोपाल शंकर सहनी ने मौत की पुष्टि की है. इस तरह एईएस से यह पांचवीं मौत है. वहीं, पीआईसीयू वार्ड में रविवार को चमकी-बुखार के लक्षण से पीड़ित होने पर दो बच्चों को भर्ती किया गया. डाॅक्टर ने बताया कि सभी बच्चो का स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज की जा रही है. पैथोलाॅजी रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की पुष्टि की जाएगी. अबतक पीकू 26 बच्चो में एईएस की पुष्टि की गयी. जिसमें से पांच बच्चो की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें