38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बजट 2023 पर बिहार में घमासान, तेजस्वी यादव ने बताया ‘निल बटे सन्नाटा’, BJP व अन्य दलों की जानें प्रतिक्रिया

बजट 2023 पर बिहार में घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन इस बजट के विरोध में खड़ी है जबकि भाजपा व एनडीए के अन्य दलों ने इसका स्वागत किया है. कोई इसे सभी वर्गों का बजट बता रहा है तो किसी की नजर में ये आंख में धूल झोंकने समान है.

Budget 2023: नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से संसद में बजट 2023 पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट बताकर पेश किया. बजट में अलग-अलग तरह की घोषणाएं की गयी. वहीं बजट को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है.

सीएम व डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया

बजट 2023 को लेकर बिहार में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. महागठबंधन के नेता जहां इसे नकार रहे हैं. वहीं भाजपा इस बजट को बेहतरीन बता रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक जो सूचनाएं मिली है उससे लगता है कि बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि एकबार फिर से बिहार को ठगा गया है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गयी. BJP को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा.


Also Read: बजट 2023: बिहार की मांगों के बीच रेलवे व एयरपोर्ट को लेकर बड़ा एलान, नरेंद्र मोदी सरकार यहां करेगी खर्च…
सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया

वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ANI से कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.


भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नजर में बजट

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आत्मविश्वासी भारत की रूपरेखा को पेश करता बजट बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह आम बजट 2023-24 नये भारत के आशाओं को पंख देगा. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मध्यम वर्गीय परिवार और किसानों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है.

सांसद प्रिंस राज की नजर में बजट

समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने इसे आम आदमी का बताया है. प्रिंस राज ने कहा कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. इसे 7 लाख तक बढ़ाकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गयी है. बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा- आम बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला. बिहार को एक बार फिर से ठगा गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें