10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: कहीं गला रेतकर मारा तो कहीं गोली से छलनी कर उतारा मौत के घाट, क्राइम की प्रमुख खबरें पढ़िए…

बिहार में हत्या की घटनाएं कई जगहों से सामने आयी हैं. कहीं नशे की लत ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया तो कहीं लूट के पैसे के बंटवारे में हुए विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया. पटना के मनेर में बदमाशों ने दवा दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार दी.

Bihar Crime News: पटना से सटे मनेर में बुधवार को सराय पंचायत के सत्तर पंचमुहानी के पास बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे अपराधी दुकान में घुस कर दवा दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बिहटा-नेउरा की ओर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार खोखे जब्त किया है. बताया जाता है कि बिहटा बेला पंचायत के जमुनीपुर निवासी संजीवन राय का 30 वर्षीय पुत्र गोरख राय का मनेर के सत्तर पंचमुहानी के पास दवा दुकान है. हर रोज की तरह वह बुधवार सुबह दुकान पर गये थे. इस बीच करीब नौ बजे सुबह एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे अपराधी दवा दुकानदार गोरख राय की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान एक अपराधी बाइक पर ही रुक गया. जबकि दो ग्राहक बनकर गोरख से कोई दवा मांगा. दुकानदार गोरख दवा निकाल कर दे ही रहे थे की अपराधी दुकानदार के सिर में एक-एक कर चार गोली दाग दी. गोली लगते ही दुकानदार जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. आसपास के लोग जब तक कुछ समझते तीनों अपराधी बिहटा-नेउरा की ओर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. मौजूद लोग आनन-फानन में दुकानदार को घायल समझकर पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गये, लेकिन डॉक्टर ने दुकानदार को काफी देर पहले ही मौत हो जाने की बात कही.

2) हाजीपुर में पत्नी व बेटियों को गड़ासे से काटा

हाजीपुर में नवसृजित काजीपुर थाने की दौलतपुर चांदी पंचायत के वार्ड नंबर एक में नशे की हालत में पति ने मंगलवार की रात पत्नी व दो नाबालिग बेटियों की गड़ासे से काट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नशे की हालत में पति ने सोयी अवस्था में पत्नी आशा देवी और दो पुत्री 12 वर्षीया कशिश एवं 10 वर्षीया नंदनी को गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह लोन की राशि लेने पहुंचे स्वयं सहायता समूह के एजेंट ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसकी झोंपड़ी का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर खून से लथपथ मां-बेटी के शव पड़े थे. उसी जगह लालो सिंह भी बेहोश पड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलते काजीपुर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित पति लालो सिंह उर्फ लालबाबू सिंह को बेहोशी की हालत में गिरफ्तार कर लिया. मौके पर से हत्या में उपयोग किये गये गड़ासे को जब्त किया गया.

Also Read: बिहार: सनकी ने पत्नी व दो बेटियों को गड़ासे से काटकर मार डाला, वैशाली में नशे की लत ने पूरे परिवार को उजाड़ा
3) दरभंगा में पुलिस पर फायरिंग व पथराव

दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही में मंगलवार को देर रात बाइक चोर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव पहुंची थी. पुलिस की टीम चोरों की तलाश कर रही थी. इसका ग्रामीण विरोध करने लगे. देखते ही देखते पुलिस व लोगों के बीच विवाद बढ़ गया. अंधेरे का फायदा उठा कर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस पर फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

4) भागलपुर में सोये बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या

भागलपुर जिले के गोराडीह के बुद्ध रत्तिचक बहियार में बीती रात बोरिंग पर सोये बुजुर्ग की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक रत्तिचक निवासी स्वर्गीय सरदारी सिंह का पुत्र अवध सिंह (60) है. घटना देर रात की बतायी जा रही है. सुबह लोग जब बहियार गये तब हत्या की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने अनुसार सबौर थाना क्षेत्र के किसी किसान की जमीन पर बोरिंग है. अवध सिंह बोरिंग की रखवाली के साथ ही उक्त जमीन पर खेती-बाड़ी का भी काम करता था. गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. बताया गया है कि मृतक के परिजन गांव में नहीं रहते हैं. उनके पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य मनिहारी (कटिहार) में रहते हैं. उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बुजुर्ग काफी सीधा व सरल इंसान था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी.

5) कटिहार में रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली

कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के लाल बथानी गांव के समीप रंगदारी नहीं देने पर सब्जी बेचने वाले 28 वर्षीय पांचु मंडल को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पीड़ित पांचु मंडल ने अमदाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद परिजनों ने पांचु मंडल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में इलाज कराया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया गया है. घटना को लेकर लाल बथानी निवासी तेतर मंडल का 28 वर्षीय पुत्र पांचु मंडल ने अमदाबाद थाना में आवेदन देकर कहा है कि रासमोहन चौक से सब्जी बेचकर मंगलवार को घर लौट रहा था. गांव के समीप रास्ते में बांध पर रघु मंडल के दुकान के पास रात्रि करीब 10 बजे लाल बथानी गांव का जागेश्वर मंडल का पुत्र विजय मंडल मुझे रोककर कनपटी पर थ्रीनट सटाकर 5000 रुपये रंगदारी मांगने लगा. विरोध करने पर विजय मंडल ने जान मारने की नियत से मेरे ऊपर गोली चला दी. जो मेरे गर्दन को छूकर निकल गया. मेरा गर्दन जख्मी हो गया है. गोली की आवाज सुनकर बगल के लोग वहां पहुंचे तब विजय मंडल वहां से भाग गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पांचु मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है.

6) लूट की घटना से विवाद, दोस्त की गला दबाकर हत्या

कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही बांध के समीप से बुधवार को एक युवक का शव स्थानीय लोगों की सूचना पर सहायक थाना पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व मामले की तफ्तीश में जुट गयी. कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बंटी कुमार सिंह, पिता अभय सिंह ललियाही को गिरफ्तार किया. जब आरोपित से पुलिस ने पूछताछ की तो हत्याकांड का वजह कटिहार से पूर्णिया में हुई लूटकांड की घटना को लेकर हुए आपस में मतभेद के कारण बंटी व संजीव ने उसे शराब पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel