10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के हाजीपुर में छठ के दिन बेटे ने केरोसिन डाल कर मां को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

बिहार के हाजीपुर में एक नालायक बेटा छठ के दिन ही अपनी मां के खून का प्यासा हो गया. उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद करके केरोसिन छिड़ककर उसे आग लगा दी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. वो खुद भी कई जगहों पर जला है.

Bihar News: महापर्व छठ के दिन एक मां अपने बेटे के लिए मन्नतें मांगती है. घर में संतान हों तो कहा जाता है कि छठ माई ने ये संतान दिया है. लेकिन उसी छठ पर्व के दिन अगर एक बेटा अपनी मां को तड़पा-तड़पाकर मार दे. तो फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी दरिंदगी पर तरस ही आ सकता है. आखिर ऐसे औलाद के होने से बेहतर बिना औलाद ही रहना नहीं? बिहार के हाजीपुर में ऐसी ही एक घटना घटी. जब छठ के दिन एक दरिंदे ने अपनी मां को आग लगाकर मार डाला.

बेटे ने केरोसिन छिड़क कर मां को जिंदा जलाया

सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास बेटे ने केरोसिन छिड़क कर मां को जिंदा जला दिया. इससे मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दौरान बेटा भी झुलस गया. पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. मृतका के पति ने घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

अपनी मां को एक कमरे में बंद किया और आग लगा दी

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर के रहने वाले शंभु पोद्दार ने बताया कि वह पत्नी संजू देवी और पुत्र रोहित कुमार पोद्दार के साथ रामाशीष चौक के पास किराये के मकान में रहते हैं. रविवार को उसके बेटे रोहित ने अचानक अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान उसने अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज व मोकामा में आज थमेगा प्रचार का शोर, प्रत्याशियों के लिए अंतिम जोर लगाएंगे दिग्गज
पिता को कमरे में बंद किया

जब संजू देवी को आग के हवाले कर दिया गया. उसके बाद उसके पुत्र ने अपने पिता को भी एक कमरे में बंद कर दिया. आग लगने की घटना को जानकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.

खुद भी कई जगहों पर जला नालायक बेटा

दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को बाहर निकाला, लेकिन महिला को बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आरोपित को अपने हिरासत में लिया. वह खुद भी कई जगहों पर जला हुआ है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel