13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप के धक्के से महिला की मौत, युवक जख्मी, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के औरंगाबाद में एक पिकअप के धक्के से महिला की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है.

दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ एन एच 139 पर मखमुलपुर बड़का बिगहा के पास अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतका 35 वर्षीया सूर्यमणि देवी मखमुलपुर निवासी महेश चौधरी की पत्नी बताई जाती है, जबकि जख्मी युवक केरा गांव का निवासी बताया जाता है, जिसका इलाज दाउदनगर के किसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला व युवक सड़क के किनारे खड़े थे. उसी दौरान पटना रोड की ओर से तेज व अनियंत्रित गति से आ रही पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा .घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि जख्मी युवक को उठाकर के किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है .

इधर घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल की ओर दौड़े. मृतका के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं,मृतका के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया .करीब दो घंटा तक एन एच 139 स्थित दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर जाम लगा रहा और जाम में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे.

राजस्व पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार गुप्ता व दाउदनगर थाना की पीएसआई गीता कुमारी ने दल-बल के साथ पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel