29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह बिहार आकर किसानों को करेंगे संबोधित, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम…

गृह मंत्री अमित शाह बिहार फिर एकबार बिहार आने वाले हैं. पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृह मंत्री किसानों को संबोधित करेंगे. जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम..

Amit Shah In Patna: गृह मंत्री अमित शाह फिर एकबार बिहार आने वाले हैं. अगले महीने फरवरी में अमित शाह पटना आएंगे. जहां स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे. पटना के बापू सभागार में ये कार्यक्रम आगामी 22 फरवरी को आयोजित होगी. गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर अब भाजपा अपनी तैयारी में जुटेगी.

22 फरवरी को पटना में कार्यक्रम

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने जा रहे किसान-मजदूर समागम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान हिस्से लेने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर आयोजित कर रहे हैं.

स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर आएंगे

ANI से बातचीत के दौरान विवेक ठाकुर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को बिहार आएंगे और पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. इस दौरान गृह मंत्री बड़ी तादाद में आ रहे किसानों को संबोधित करेंगे. कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती भारत के सबसे बड़े किसान नेता थे जिन्हें वह उचित स्थान नहीं दिया गया जो इतिहास या सरकारों से मिलना चाहिए था.उनकी जयंती के अवसर पर हमारे माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार और देश के किसानों को संदेश देंगे कि मोदी सरकार किसानों के लिए असली कामगार है और जहां भी अन्याय होगा केंद्र किसानों के साथ मजबूती से खड़ा है.


Also Read: पटना में मिनी गन फैक्ट्री: ऑर्डर पर बनते थे देसी कट्टे, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, हथियार संग 3 गिरफ्तार
स्वामी सहजानंद सरस्वती को जानिए

बता दें कि स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म गाजीपुर, यूपी में हुआ था लेकिन उनकी कर्मभूमी बिहटा, पटना ही रही. इतिहास में जिक्र है कि जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे तो स्वामी सहजानंद से मिलने बिहटा आए थे ताकि स्वतंत्रता आंदोलन में उनका सहयोग मिल सके. किसान सभा मूवमेंट बिहार में स्वामी सहजानंद सरस्वती के ही नेतृत्व में शुरू हुआ था. बता दें कि पटना में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें