16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prabhat Khabar’s Election Knowledge Series: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज 17 के विजेता घोषित

Prabhat Khabar’s Election Knowledge Series: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज के तहत चल रहे सीरीज के अंक 17 के विजेताओं की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. इसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और काफी लोगों ने सही जवाब दिये.

Prabhat Khabar’s Election Knowledge Series: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज के तहत चल रहे सीरीज के अंक 17 के विजेताओं की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. इसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और काफी लोगों ने सही जवाब दिये.

सही जवाब

  1. B, 2.B, 3.C, 4.A, 5.D

इन्होंने दिये सही जवाब

नीतीश कुमार (भागलपुर), निकिता भारती (भागलपुर), मनोज कुमार (गया जी), गोलू कुमार (भागलपुर), सुनील चौधरी (भागलपुर), पूनम कुमारी (भागलपुर), मृत्युंजय कुमार (गया जी), आरती कुमारी, जमालपुर (मुंगेर), स्वप्निल भट्टाचार्जी, कल्याणी (मुजफ्फरपुर), पूजा कुमारी (भागलपुर), प्रशांत राज, रिविलगंज (सारण), विजय नागर, बेली रोड (पटना), सूरज कुमार साव, कतरास (धनबाद), विवेक कुमार साव, कतरास (धनबाद), राजकुमार ओरांव, मोराबादी (रांची), सुमन कुमार (सीतामढ़ी), आकाश कुमार रजक (रांची), विजय प्रसाद (सीतामढ़ी), मो नाजिर (पटना), आशीष कुमार चाईबासा (झारखंड), माही, खगौल (पटना), सूरज कुमार (सीतामढ़ी), प्रीति लता (अररिया), कृष्ण कुमार (सीतामढ़ी), मुकेश कुमार, अरार मोड़ (गोपालगंज), हिमांशु वर्णवाल (गोपालगंज), आकाश शर्मा, दानापुर (पटना), राकेश रंजन, बड़की डेल्हा (गया जी), रमेश कुमार (जहानाबाद), गोविंद झा (खगड़िया), पूजा तिर्की (रांची), अरशद अयूब (कैमूर).

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel