Attack On Shravan Kumar: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में बीते मंगलवार को सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अफरातफरी के बीच दोनों नेताओं को अपनी जान बचाने के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल भागना पड़ा. इस दौरान सुरक्षा में लगे एक स्कॉर्ट सिपाही पथराव की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क हादसे में हुई थी 9 लोगों की मौत
याद दिला दें कि 23 अगस्त की सुबह पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में ऑटो और हाइवा की भीषण टक्कर में मलावां गांव के नौ लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में संजू देवी, उदेशा देवी, कंचन देवी, बबीता देवी, रेणु कुमारी, दीपिका पासवान, गंगा देवी, कुसुम देवी और ऑटो चालक चंदन कुमार शामिल थे. इस हादसे में कई महिलाएं भी घायल हुई थीं, जिनका इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है.

