Election Express: ठाकुरगंज. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस ठाकुरगंज विधानसभा पहुंचा, जहां डीडीसी मार्केट में लगे चौपाल में लोगों ने नेताओं से रेलवे आरओबी से लेकर मेडिकल कॉलेज से लेकर रोजगार और कटाव और विकास की जरूरतों पर खुलकर चर्चा की और नेताओं से तीखे सवाल पूछे. जनता के सवाल पर जबाब देते देते कई बार जनप्रतिनिधि आपस में भी भिड़ते नजर आए. तो कई बार जनता के बीच से विरोध के स्वर उठे. इस कार्यक्रम मे समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. आम जनता ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर तीखे सवाल किये. नेताओं ने धैर्य से लोगों के सवाल सुने और गंभीरता से उनका जवाब दिया. स्थानीय विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं, तो विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने की बात कह कर उन्हें घेरा. जनता ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है.

Election Express:चौपाल कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधायक सउद आलम, भाजपा नेता शिशिर दास, एमआईएम नेता गुलाम हसनैन, वी केयर के संस्थापक आसिफ सईद व अन्य दलों के प्रतिनिधि
विधायक ने गिनायीं अपनी उपलब्धियां
ठाकुरगंज के चौपाल में भाग लेते हुए ठाकुरगंज विधायक सउद आलम ने आपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और वायद किया की जो काम छुट गया है उसे अगले कार्यकाल में पूरा करेंगे. वहीं भाजपा नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धी गिनाई तो एम्आईएम् नेता ने इलाके के पिछड़े पण के लिए राजद और जदयू दोनों को कटघरे में खड़ा किया तो जन स्वराज नेता ने अपनी पार्टी की सरकार बनने पर इलाके में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने का वायदा किया तो वी केयर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉ. आसिफ सईद ने ठाकुरगंज क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर लोगों को जागरूक होने की गुजारिश की वे जमीनी स्तर पर सक्रिय नेताओं को विधानसभा भेजे न की जात धर्म की बात करने वालो को.
चौपाल में सभी दलों के नेता और स्थानीय लोग शामिल हुए
प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. सुबह से बादलो की आंख मिचौली के बावजूद बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे. चौपाल में लोगों ने इलाके के बदलते स्वरूप, विकास की जरूरतों और अपनी उम्मीदों की तस्वीर कैमरे पर बताई. लोगों ने कहा कि बंगाल और नेपाल की सीमा पर बसा यह क्षेत्र आज एक नयी पहचान गढ़ रहा है. क्षेत्र में फैक्ट्री तो खुल रही है लेकिन रोजगार नहीं है. शिक्षा के लिए भी छात्र पलायन को विवश है. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर हों.
क्या बोले नेता
अगले कार्यकाल के लिए यदि जनता चुनती है, तो ठाकुरगंज में मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिए प्रयास करूंगा. रसिया पंचायत में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन उपलब्ध है. रोजगार के प्रयास किये जायेंगे. यहां से पलायन रुके इसपर वे काम करेंगे. कई जगहों पर कटावरोधी कार्य हुए हैं और भी कई जगहों पर कटाव रोधी कार्य होंगे. अंचल और थाने में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जायेगी.
-सउद आलम, ठाकुरगंज विधायक
एनडीए गठबंधन का विधायक चुने जाने पर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करने वाली किशनगंज-गलगलिया केटीटीजे सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्य होगा. ठाकुरगंज में आरओबी जल्द बने, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए वे अपने स्तर से प्रयास करते हैं. भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर नियंत्रण रहेगा. लोगों से इस भ्रम से दूर रहने की अपील की कि जो यह कहते हैं कि एएमयू के निर्माण को भाजपा रोक रही है. एनडीए का विधायक जीतने पर एएमयू सेंटर में सभी आवश्यक कार्य पूरे किये जाएंगे.
-शिशिर दास, भाजपा नेता
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके विकास से महरूम हैं. समान रूप से विकास का काम उनकी पार्टी करेगी. महानंदा नदी पर 60 किमी के बीच पुल नहीं है और अब तक के सभी विधायक विकास का दावा करते हैं. बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ स्कूलों से उर्दू की पढ़ाई छिनी जा रही है, तो दूसरी तरफ एनडीए सबका विकास सबका साथ का झूठा नारा लेकर घूम रही है. 17 महीने की सरकार में भी सीमांचल आयोग का गठन नहीं होने पर राजद को निशाने पर लिया.
-गुलाम हसनैन, एमआइएम
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर लोगों को जागरूक होने जरूरत है. लीडरशिप विकसित करने की जरूरत है. लोग जमीनी स्तर पर सक्रिय नेताओं को विधानसभा भेजें न कि जाति-पांत और धर्म की बात करने वालों को.
-डॉ आसिफ सईद, संस्थापक, वी केयर ठाकुरगंज
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं होने के लिए विरोधी पक्ष के विधायक जिम्मेवार हैं. किशनगंज से एनडीए का एक भी विधायक नहीं होने के बावजूद नीतीश सरकार जिले के विकास में कोई कोताही नहीं बरत रही है. चाहे पॉलिटेक्निक हो या आइटीआइ ये ठाकुरगंज में खुला, कृषि महाविद्यालय पोठिया में खुला, इसी तरह जिले के विकास के लिए कई कार्य हुए हैं. वर्तमान में महानंदा पुल का निर्माण शुरू होने की जानकारी देते हुए कहा जल्द ही बाइपास का निर्माण शुरू होगा. पॉवर ग्रिड भी प्रारंभ हो चुका है.
-प्रशांत पटेल, प्रदेश महासचिव, युवा जदयू

