Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने एनडीए के चुनावी घोषणा पत्र को पुराने वादों का दोहराव बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और अब वही बातें फिर से कह दी गईं. तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र सिर्फ 30 सेकेंड में जारी कर दिया गया, जैसे बस दिखावा किया गया हो.
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को बिहार की 14 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि 20 साल के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात करती है, लेकिन जो कॉलेज पहले से हैं, उनमें डॉक्टर और नर्सों की कमी है. उन्होंने कहा कि नए वादे करने से पहले पुराने वादे पूरे करने चाहिए थे.
NDA के घोषणापत्र में क्या-क्या
- बिहार को अगले पाँच वर्षों में आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाना.
- 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे.
- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जिन्हें ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और लखपति दीदी और कोटिपति मिशन से 1 करोड़ महिलाओं को बिजनेस से जोड़ने का वादा.
- हर किसान को सालाना 3000 रुपये की मदद और एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी दी जाएगी.
- 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से कृषि, मत्स्य और दुग्ध मिशन को बढ़ावा मिलेगा.
- केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर जिले में स्कूलों का कायाकल्प और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन एस्टेट की स्थापना.
- हर जिले में नया मेडिकल कॉलेज और आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे.
- 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, 4 शहरों में मेट्रो सेवा, और 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क के साथ मेक इन बिहार मिशन शुरू किया जाएगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: मंच पर भाषण दे रहे थे चिराग, तभी मोदी ने रूडी के कान में कुछ कहा, राम मंदिर का भी हुआ जिक्र

