ePaper

Prabhat Khabar Samvad: तेजस्वी यादव का पीएम पर तंज, बोले- मुझे मैदान में दौड़ते देखा, चाय बेचते मोदी को किसने देखा

13 Sep, 2025 2:08 pm
विज्ञापन
Prabhat Khabar Samvad: तेजस्वी यादव का पीएम पर तंज, बोले- मुझे मैदान में दौड़ते देखा, चाय बेचते मोदी को किसने देखा

तेजस्वी यादव

Prabhat Khabar Samvad: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. क्रिमिनल बेलगाम हो गया है.

विज्ञापन

Prabhat Khabar Samvad: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे राजधानी की सड़कों से लेकर गांव-गांव तक निडर होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में डीएम और एसपी के आवास से कुछ ही दूरी पर हत्या हो जाती है, सचिवालय के सामने गोलियां चलती हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल रहती है. उन्होंने नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

पीएम मोदी पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा प्रोफेशन क्रिकेट में था. लोग हमें भले ही इंडिया में खेलते हुए नहीं देखे हों, लेकिन मैदान में भागते हुए तो देखा ही होगा. लेकिन प्रधानमंत्री जी को चाय बेचते हुए किसने देखा है?”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव ने उठाये सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले टेलीफोन से बात होती थी और आज वीडियो कॉल की सुविधा है, लेकिन इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उस समय संसाधन और बजट सीमित थे. संजय झा और उनकी पार्टी वास्तव में बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम जरूर हुए, लेकिन केंद्र से बिहार को कितना सहयोग मिला? कोई बताए कि पिछले 11 साल में बिहार में कितने कारखाने लगाए गए. लालू प्रसाद यादव ने हर बजट में रेलवे का किराया कम किया और 90000 करोड़ रुपये का मुनाफा भी रेलवे को दिया.

शिक्षा और स्वास्थ्य पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जितनी यूनिवर्सिटी और कॉलेज 2005 से पहले बने, आज भी सबसे ज्यादा छात्र वहीं पढ़ते हैं. मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थिति भी वही है, जिनका निर्माण 2005 से पहले हुआ. उन्होंने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां केवल इमारत खड़ी की गई है लेकिन न डॉक्टर हैं, न इंजीनियर, न प्रोफेसर हैं.

Also Read: Prabhat Khabar Samvad: नीतीश कुमार ने लाखों नौकरियां दी लेकिन कभी उसके बदले जमीन नहीं लिया, प्रभात खबर संवाद में बोले संजय झा

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें