21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: सोनपुर के चौपाल में हुई जिला बनाने की मांग, जनप्रतिनिधियों ने दिया जनता का जवाब 

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल सोनपुर में आयोजित हुई, जहां जनता ने नेताओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, भ्रष्टाचार और सोनपुर को जिला बनाने की मांग जैसे मुद्दों पर सवाल किए. नेताओं ने रेलवे कॉलेज, हरिहर क्षेत्र मेला, विकास योजनाओं और पारदर्शिता पर अपने-अपने विचार रखे और सामूहिक पहल की जरूरत बताई.

Election Express: विधानसभा चुनाव से पहले प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहा है. साथ ही स्थानीय मुद्दों को टटोलना का प्रयास किया जा रहा है. इस नीच नेताओं से भी सवाल पूछा जा रहा है. सोनपुर में संगत ग्रैंड बैंक्विट हॉल गजग्राह चौक के पास आयोजित प्रभात खबर चौपाल में भी स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को साझा करते हुए नेताओं से सवाल पूछे. हरिहर क्षेत्र का विकास, सोनपुर को जिला बनाये जाने की मांग, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर कई जरूरी प्रश्न पूछे गये जिसका नेताओं ने भी जवाब दिया. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर चौपाल का आयोजन संगत ग्रैंड बैंक्विट हॉल गजग्राह चौक के समीप सोमवार को किया गया. 

मौजूद थे ये जनप्रतिनिधि 

जनता के सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, वर्तमान राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद के प्रतिनिधि मनोज राय, जनसुराज के नेता अशोक सिंह तथा समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन मौजूद रहे. पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज सोनपुर भवन को रेलवे द्वारा अधिग्रहित किये जाने के बाद कॉलेज के संचालन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने नेताओं से सवाल पूछे. भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा कि हम लोग सांसद तथा रेलमंत्री से इस संदर्भ में वार्ता कर पहल करेंगे. लोगों ने सोनपुर को जिला बनाये जाने की मांग की. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि रेलवे सब डिवीजन को सोनपुर से हटाया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिये. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि आवाज उठाएं. कई लोगों ने कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार हो रहा है. कामकाज में काफी अनियमितता है. पलायन, रोजगार आदि मुद्दों पर भी लोगों ने नेताओं से सवाल पूछे. सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला की पुरानी पहचान फिर से लाने को लेकर सामूहिक प्रयास किये जाने पर भी लोगों ने अपनी बात रखी.

लंबे अरसे से की जा रही है सोनपुर को जिला बनाने की मांग

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सोनपुर को जिला बनाये जाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है. इसके लिए एक स्पष्ट एजेंडा होना चाहिए. दिघवारा में जिला परिषद की दुकानों के आवंटन का जो मामला है. उसके लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को एक साथ बैठकर पहल करने की आवश्यकता है. जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से कई काम धरातल पर पूरे नहीं हो पाते हैं. शिक्षा, रोजगार, पलायन आदि क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. सोनपुर में विकास की योजनाओं में पारदर्शिता लानी बहुत जरूरी है.

हमारी सरकार ने की हरिहर क्षेत्र को कॉरिडोर बनाने की पहल

सोनपुर से पूर्व भाजपा विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि दिघवारा में जिला परिषद की दुकानों के आवंटन का जो मामला है वह अदालत में है. जो भी निर्णय होगा वह कानून के दायरे में रहकर लिया जायेगा. जहां तक पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज का मामला है. तो इसके लिए हम लोग स्थानीय सांसद से बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो रेल मंत्री से भी वार्ता होगी. क्षेत्र में विकास हुआ है. हमारी सरकार ने हरिहर क्षेत्र को कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है. विपक्ष के पास अब कोई मजबूत मुद्दा नहीं रह गया है.

स्थानीय विधायक ने लगातार किया है क्षेत्र में काम

स्थानीय राजद विधायक के प्रतिनिधि मनोज राय ने कहा कि स्थानीय विधायक ने सोनपुर के विकास के लिए कई काम किये हैं. नगर पंचायत के अंतर्गत भी कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. लेकिन सरकार का पूरा सहयोग कहां मिलता है. कटावरोधी जो कार्य हो रहा है. उसमें लूट खसोट मची हुई है. हम लोगों ने कॉलेज के मुद्दे पर आंदोलन भी किया. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार हो रहा है. इस पर सरकार चुप्पी साध लेती है. हमारे विधायक ने हरिहर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आवाज उठायी है.

सोनपुर के विकास के लिए हमलोग करेंगे काम

जनसुराज के नेता अशोक सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ विकास के दावे कर रही है. लेकिन क्षेत्र में जाकर देखिए, लोग कितने परेशान हैं. कॉलेज के मुद्दे पर हम लोगों ने पहले भी आंदोलन किया था. हमारी सरकार बनते ही तुरंत इसका निदान निकाल लिया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में हम लोग काम करेंगे. बीते तीन दशक में जो भी सरकार रही उसने सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया है. हरिहर क्षेत्र की जो प्रसिद्धि पहले थी वह अब नहीं रही है. हम लोग इसका विकास करेंगे.

Also read: जनता के सवालों में घिरे नेताजी के छूटे पसीने, अलौली विधानसभा में विधायक बदले, लेकिन समस्या जस का तस

जिम्मेदार प्रतिनिधियों को मिलकर करना होगा काम

समाजसेवी ज्ञानेद्र सिंह ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं. उसके लिए क्षेत्र के जिम्मेदार प्रतिनिधियों को मिल बैठकर चर्चा करनी चाहिए. सामूहिक पहल बहुत जरूरी है. हरिहर क्षेत्र मेला की विश्व में ख्याति रही है. लेकिन अब वह बात नहीं रह गयी है. मेला का समग्र विकास हो इसके लिए भी काम करने की जरूरत है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में कुछ काम हुए हैं और अधिक काम करने की जरूरत है. जो भी योजनाएं सरकार ला रही है. उसमें पारदर्शी ढंग से काम हो तो लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सकेगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel