22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: बीजेपी विधायक ने दुर्गा पूजा में बांटे तलवार-त्रिशूल, कहा- शास्त्र के साथ शस्त्र की पूजा भी जरूरी

Sitamarhi: सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथलेश कुमार ने शहर और गांव की दुर्गा पूजा समितियों में त्रिशूल, तलवार और शास्त्र बांटा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा शास्त्र और शस्त्र दोनों से होती है.

Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथलेश कुमार शहर और गांव की दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों में त्रिशूल और तलवार बांट रहे हैं. कुछ लोगों को यह अजीब लग रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

पिछले साल भी बांटा था

विधायक मिथलेश कुमार ने पिछले साल भी पूजा समितियों में शास्त्र और शस्त्र का वितरण किया था. उस समय सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की तारीफ भी हुई और आलोचना भी हुई थी. आलोचनाओं का असर उन पर नहीं पड़ा और वे अधिकांश पूजा स्थलों पर जाकर इसे वितरित करते रहे. इस साल भी वे वही काम दोहरा रहे हैं.

यह सनातन धर्म की परंपरा का हिस्सा- कुमार

कुछ लोग उनकी इस पहल पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मिथलेश कुमार इसे सनातन धर्म की परंपरा का हिस्सा बताते हैं. उनका कहना है कि सनातन धर्म की रक्षा शास्त्र और शस्त्र दोनों से ही संभव है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार चुनाव में हारेगी असुरी शक्ति

विधायक ने वितरण के दौरान कहा कि 2014 में असुर प्रवृत्ति वाली पार्टी का संहार हो चुका है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पूरे देश में पहचान बना चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में भी ऐसी पार्टी को जनता परास्त करेगी. साथ ही, बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं के बीच भी वे शास्त्र और शस्त्र बांट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बिहार के 22 जिलों में 27 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel