ePaper

Bihar Election 2025: चुनाव के बीच RJD का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत 3 नेताओं को किया सस्पेंड

7 Nov, 2025 6:25 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025: चुनाव के बीच RJD का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक समेत 3 नेताओं को किया सस्पेंड

तेजस्वी यादव और लालू यादव

Bihar Election 2025: राजद ने पूर्व विधायक सीताराम यादव, उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ विमल यादव और राजेश कुमार यादव को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. तीनों पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने और पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने का आरोप है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने तीन नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई पूर्व विधायक सीताराम यादव, उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ विमल यादव और बड़े बेटे राजेश कुमार यादव के खिलाफ की है. राजद की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर लिया गया है.

सीताराम यादव क्यों हुए नाराज

सीताराम यादव 2015 में खजौली विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा चुनाव 2025 में जब पार्टी ने खजौली सीट से ब्रजकिशोर यादव को उम्मीदवार बनाया तो सीताराम यादव इससे नाराज हो गए.

पार्टी के अनुसार, नाराजगी के चलते उन्होंने अपने बेटे राकेश रंजन उर्फ विमल यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतार दिया और बड़े पुत्र राजेश कुमार यादव के साथ मिलकर राजद के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया. इस दौरान तीनों ने पार्टी और उसके प्रत्याशी के खिलाफ भ्रामक बातें फैलाईं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चेतावनी के बाद भी नहीं समझे

राजद ने बताया कि कई बार चेतावनी और समझाने के बावजूद तीनों ने पार्टी विरोधी काम जारी रखा और निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते रहे. पार्टी ने इसे संगठन को कमजोर करने और जनता के बीच गलत संदेश फैलाने की कोशिश बताया है.

इसी वजह से राजद ने अनुशासन भंग करने के आरोप में सीताराम यादव, राकेश रंजन उर्फ विमल यादव और राजेश कुमार यादव की पार्टी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर में फंसे तो सीधा पीएम मोदी को किया फोन, चिराग पासवान ने सुनाई तकलीफ, बोले- एक घंटे से कर रहा इंतजार

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें