Prabhat Khabar Knowledge Series: बिहार के युवाओं के लिए प्रभात खबर ने इलेक्शन नॉलेज सीरीज आयोजित किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों ने चुनाव और लोकतंत्र के ज्ञान का प्रदर्शन किया है. सीरीज 07 के सही उत्तरों और विजेताओं की सूची अब घोषित कर दी गयी है.
सही जावाब
सवाल 1 – A
सवाल 2 – C
सवाल 3 – A
सवाल 4 – B
सवाल 5 – D
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विजेताओं की सूची इस प्रकार है
अमन कुमार, गोला रोड (पटना), विपुल कुमार, मठियानी नैन, मीरगंज (गोपालगंज), सलोनी कुमारी, मीरगंज (गोपालगंज), प्रदीप कुमार (छपरा), रितिका कुमारी, मीरगंज (गोपालगंज), प्रत्युश रंजन, आरपीएस मोड़ (पटना), आशिफ खान (छपरा), प्रशांत कुमार (मुंगेर), प्रभाकर कुमार (मोतिहारी), पंकज कुमार, गोला रोड (पटना), अभिमन्यु कुमार, रानीगंज (गया), चंदन राज (मुंगेर).
इसे भी पढ़ें: बाहर से आये लोगों को छठ के बाद रोकने के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान, कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे यह काम

